Search
Close this search box.

Rewa News : डेढ़ साल से आरोपी था फरार, पुलिस ने फिल्मी अंदाज़ में किया गिरफ्तार 

Rewa News : डेढ़ साल से आरोपी था फरार, पुलिस ने फिल्मी अंदाज़ में किया गिरफ्तार 

डेढ़ साल से आरोपी था फरार, पुलिस ने फिल्मी अंदाज़ में किया गिरफ्तार 

Rewa News : रीवा, डेढ़ साल से फरार चल रहे दुष्कर्म के आरोपी को पकड़ने में रीवा जिले के डभौरा पुलिस ने सफलता हासिल की, पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी की आरोपी महाराष्ट्र के पुणे में स्थित एक फैक्ट्री का कर्मचारी है जहाँ से पुलिस ने आरोपी को फिल्मी स्टाइल में दबोचा.

नौकरी के दौरान आरोपी को दबोचा 

दरअसल दुष्कर्म के इस आरोपी को पुलिस काफी लम्बे समय से खोज रही थी हाल ही में  मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी की आरोपी महाराष्ट्र के पुणे में स्थित एक फैक्ट्री में काम करता है.

इसके बाद रीवा पुलिस पुणे पहुंची पुलिस की टीम ने बकायदा फैक्ट्री में नौकरी करने के लिए रिज्यूम दिया जिसके बाद चार दिन तक फैक्ट्री में नौकरी भी की इस दौरान जैसे ही पुलिस को आरोपी की पहचान हुई टीम ने उसे तुरंत गिरफ्तार किया और रीवा ले आई पकड़े गए आरोपी से पुलिस अब आगे की पूछताछ कर रही है.

जानिए पूरा मामला 

पीड़ित महिला द्वारा जिले के डभौरा थाना क्षेत्र में रहने वाले सत्यम यादव पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था जिसके बाद पुलिस ने युवक की तलाश शुरु कर दी लेकिन आरोपी गांव छोड़कर फरार हो गया था.

इसके बाद डेढ़ साल तक काफी खोजबीन करने के बाद भी आरोपी का कुछ पता नहीं चल पाया. बीते कुछ दिनो में पुलिस को सूत्रो से पता चला की आरोपी महाराष्ट्र के पुणे की एक फैक्ट्री में काम करता है इसके बाद तत्काल पुलिस अधिकारियों ने एक टीम गठित कर आरोपी को फ़िल्मी अंदाज़ में दबोचा.

मामले में क्या बोले एडिशनल एसपी 

मामले पर एडिशनल एसपी विवेक लाल द्वारा बताया गया की ‘युवक को डभौरा पुलिस की टीम ने पुणे की एक फैक्ट्री से गिरफ्तार किया है रीवा से महाराष्ट्र के पुणे गई’.

‘पुलिस की टीम ने रिज्यूम देकर फैक्ट्री में 4 दिनो तक नौकरी की इसी दौरान दुष्कर्म के मामले में फरार युवक को गिरफ्तार किया गया उसे रीवा लाया गया पूछताछ कर जा रही है’.

यह भी पढ़े : Rewa News : पार्टी के दौरान चली पिस्टल, गाँव में मचा हडकंप 

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें