Rewa News : रीवा में अवैध मटन दुकानों पर निगम की सख्ती, तीन दुकानें सील
Rewa News : रीवा नगर निगम ने अवैध मटन-मछली दुकानों पर कार्रवाई करते हुए घोघर क्षेत्र की तीन दुकानों को सील कर दिया। यह कदम मुख्यमंत्री मोहन यादव के निर्देश और हाईकोर्ट के आदेश के तहत उठाया गया। दुकानदारों का आरोप है कि कोर्ट से स्टे ऑर्डर होने के बावजूद कार्रवाई हुई, जिसे अन्यायपूर्ण बताया गया।
अवैध मटन-मछली दुकानों पर एक्शन
रीवा नगर निगम ने शहर में अवैध रूप से चल रही मटन और मछली दुकानों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए कार्रवाई तेज कर दी है। सोमवार को घोघर इलाके में संचालित इंडियन मीट हाउस, लकी मीट हाउस सहित एक अन्य दुकान को सील कर दिया गया। यह कार्रवाई निगम और पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा की गई।
नगर निगम का कहना है कि यह कदम मुख्यमंत्री मोहन यादव के निर्देशों और हाईकोर्ट के आदेशों के पालन में उठाया गया है। मुख्यमंत्री बनने के बाद मोहन यादव ने खुले में मांस बिक्री को रोकने के निर्देश जारी किए थे, वहीं हाईकोर्ट ने भी सार्वजनिक स्थानों पर मांस की बिक्री को प्रतिबंधित करने को कहा था।
कोर्ट के स्टे ऑर्डर की अनदेखी : दुकानदार
दुकान संचालकों ने इस कार्रवाई पर कड़ा ऐतराज जताया है। उनका दावा है कि उन्होंने हाईकोर्ट से स्टे ऑर्डर प्राप्त किया था, इसके बावजूद नगर निगम ने आदेशों की अनदेखी करते हुए दुकानें सील कर दीं। दुकानदारों ने इसे अन्यायपूर्ण और नियमों के विरुद्ध बताया है।
नई मटन मार्केट में शिफ्ट होने के निर्देश
नगर निगम द्वारा सिविल लाइन क्षेत्र में मटन और मछली विक्रेताओं के लिए एक नई बाजार तैयार की गई है, जहां पहले ही कुछ दुकानदारों को शिफ्ट किया जा चुका है। बावजूद इसके कई व्यापारी अब भी गली-मोहल्लों में मटन और मछली बेचते पाए जा रहे हैं।
नगर निगम आयुक्त ने बताया कि सभी दुकानदारों को पहले नोटिस जारी कर समझाइश दी गई थी कि वे नई मटन मार्केट में शिफ्ट हो जाएं। बार-बार समझाने के बावजूद नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की गई है।
यह भी पढ़े : Rewa News : रीवा में धार्मिक विरासत और पर्यटन की दिशा में ऐतिहासिक कदम

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |