Rewa News: शाही ताजिए की निकासी बनी एकता की मिसाल

Rewa News: शाही ताजिए की निकासी बनी एकता की मिसाल

Rewa News: शाही ताजिए की निकासी बनी एकता की मिसाल

Rewa News: रीवा शहर में मोहर्रम का पर्व हर बार की तरह पूरी श्रद्धा,शांति और ऐतिहासिक परंपराओं के साथ मनाया गया. जब शाम को शाही ताजिया निकाला गया तो एक बार फिर हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल बनकर सामने आया है.

अन्य धर्मों के लोग भी रहे मौजूद 

मोहर्रम के मौके पर शहर के अलग-अलग इलाकों में रंग-बिरंगे ताजियों की सजावट की गई और शाम को एक विशाल जुलूस निकाला गया. जुलूस में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए, जिनमें मुस्लिम समुदाय के साथ-साथ अन्य धर्मों के लोग भी मौजूद थे. इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए थे और प्रशासन और स्थानीय लोगों की मदद से यह आयोजन पूरी तरह शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण रहा.

Breaking:MP HC ने प्रमोशन के नए नियमों पर लगाई रोक, HC ने राज्य सरकार से मांगा जवाब

मोहर्रम के इस अवसर पर रीवा की एक ऐतिहासिक परंपरा को भी याद कर बतया गया कि 1758 में मुगल बादशाह शाह आलम की पराजय के बाद उनकी गर्भवती बेगम को रीवा के महाराजा अजीत सिंह ने शरण दी थी. बाद में जब मोहर्रम आया तो महाराजा ने ताजिया निकालने की अनुमति ही नहीं दी बल्कि ताजिया बनाने के लिए सहायता भी प्रदान की थी .तब से लेकर आज तक हर वर्ष मोहर्रम का शाही ताजिया रीवा किले तक जाता है और वहाँ महारानी कुन्दन कुंवरी की परंपरा के अनुसार ताजियादारों का स्वागत किया जाता है.

एकता और भाईचारे का प्रतिक

रीवा शहर का मोहर्रम ना सिर्फ एक धार्मिक आयोजन है बल्कि यह सामाजिक सौहार्द और ऐतिहासिक परंपराओं का जीवंत उदाहरण भी है. जुलूस में ताजिया अखाड़े और श्रद्धालुओं की भागीदारी ने एक बार फिर यह साबित किया कि रीवा की सरज़मीं पर एकता और भाईचारे की जड़ें बेहद गहरी हैं.

यह भी पढ़े : Rewa News: रीवा में विश्वविद्यालय पुलिस की बड़ी करवाई

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें