Rewa News: रीवा में सांसद का अनोखा पाठ,स्वच्छता से ही शिक्षा का उजाला
Rewa News: सेवा पखवाड़े में रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा ने बड़ागांव में मुसहर समाज के बच्चों को नहलाकर, कपड़े धोकर और नाखून काटकर स्वच्छता व शिक्षा का संदेश दिया। उनका यह अलग अंदाज ग्रामीणों के लिए चर्चा और प्रेरणा का कारण बना।
सांसद जनार्दन मिश्रा का अनोखा अंदाज़
रीवा के सांसद जनार्दन मिश्रा ने सेवा पखवाड़े के तहत मंगलवार को बड़ागांव पंचायत पहुंचे। इस दौरान उन्होंने स्वच्छता और शिक्षा का ऐसा संदेश दिया, जिसकी चर्चा पूरे गांव में हो रही है। आमतौर पर नेता मंच से भाषण देते हैं, लेकिन मिश्रा ने अलग राह अपनाई। उन्होंने मुसहर समाज के छोटे बच्चों को खुद अपने हाथों से नहलाया, उनके मैले कपड़े धोए और यहां तक कि बढ़े नाखून भी काटे। यह नजारा देखकर ग्रामीण हैरान रह गए।
स्वच्छता से जुड़े संदेश ने जीता दिल
बच्चों को नहलाते समय सांसद ने ग्रामीण महिलाओं और अभिभावकों से कहा कि, स्वच्छता ही स्वस्थ जीवन की कुंजी है। बच्चे साफ-सुथरे होकर स्कूल जाएंगे, तभी उनमें आत्मविश्वास आएगा और शिक्षा का महत्व समझ पाएंगे। उन्होंने समझाया कि केवल बच्चों को स्कूल भेजना ही जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि उनकी साफ-सफाई पर भी ध्यान देना जरूरी है।मिश्रा ने कहा कि जब बच्चे अच्छे और सुथरे दिखेंगे, तो उनमें गर्व की भावना पैदा होगी और पढ़ाई में उनका मन लगेगा। ग्रामीणों ने माना कि आज तक किसी सांसद या नेता को इस तरह बच्चों की व्यक्तिगत सफाई करते हुए नहीं देखा।
रीवा में श्रीनिवास तिवारी की प्रतिमा का अनावरण,जयंती पर जुटे पटवारी-दिग्विजय-सिंघार
पहले भी दे चुके हैं अनूठे उदाहरण
यह पहली बार नहीं है,जब सांसद मिश्रा ने अपने कार्यों से लोगों का ध्यान खींचा हो। इससे पहले वे खुलेआम शौचालय साफ कर चुके हैं और कई बार झाड़ू लगाकर सफाई अभियान में हिस्सा लिया है। उनका मानना है कि नेता को केवल आदेश देने वाला नहीं, बल्कि खुद उदाहरण प्रस्तुत करने वाला होना चाहिए।
दरअसल, सेवा पखवाड़ा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से गांधी जयंती 2 अक्टूबर तक मनाया जा रहा है। इसी क्रम में सांसद मिश्रा का यह कदम पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया।

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |