Rewa News: रीवा जिला न्यायालय को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस और प्रशासन अलर्ट
Rewa News: रीवा की नवीन जिला न्यायालय को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। प्रिंसिपल जिला न्यायाधीश को मिले ईमेल के बाद पुलिस, बम स्क्वायड और सुरक्षा एजेंसियों ने कोर्ट परिसर खाली कर सघन तलाशी अभियान चलाया।
नवीन जिला न्यायालय को मिली बम धमकी
रीवा की नवीन जिला न्यायालय को गुरुवार सुबह बम से उड़ाने की धमकी मिलने से पुलिस-प्रशासन में अफरा-तफरी मच गई। धमकी भरा ईमेल सुबह करीब साढ़े आठ बजे प्रिंसिपल जिला एवं सत्र न्यायाधीश को मिला, जिसमें दोपहर ढाई बजे तक की समय-सीमा दी गई थी। संदेश की गंभीरता को देखते हुए प्रिंसिपल डीजे ने तत्काल यह जानकारी पुलिस अधीक्षक को दी, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं।

बम स्क्वायड ने की सघन जांच
सूचना मिलते ही पुलिस बल और बम निरोधक दस्ते की टीम नवीन जिला न्यायालय पहुंची। एहतियातन अधिवक्ताओं के चेंबर खाली कराए गए और कर्मचारियों, वकीलों व आम नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया। कोर्ट भवन, रिकॉर्ड रूम, कोर्ट रूम, गलियारों, पार्किंग और आसपास के क्षेत्रों में सघन तलाशी ली गई। आधुनिक उपकरणों से संदिग्ध वस्तुओं की जांच की गई।

साइबर सेल जांच में जुटी
सीएसपी राजीव तिवारी ने बताया कि धमकी की जांच हर एंगल से की जा रही है। साइबर सेल को ईमेल के सोर्स का पता लगाने में लगाया गया है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। फिलहाल कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है, लेकिन जांच पूरी होने तक सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखी गई है।
रह भी पढ़े: Rewa News: रीवा को मिला नया सीएमएचओ, डॉ यत्नेश त्रिपाठी संभालेंगे स्वास्थ्य व्यवस्था
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |









