Rewa News: रीवा में एक हफ्ते में तीन जटिल हृदय सर्जरी सफल
Rewa News: रीवा के सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में डॉ. एसके त्रिपाठी ने पहली बार एक ही सप्ताह में तीन जटिल हृदय प्रक्रियाएं सफलतापूर्वक कीं। यह उपलब्धि रीवा को अत्याधुनिक हृदय उपचार केंद्र के रूप में स्थापित करती है, जिससे अब मरीजों को बड़े शहरों जैसे इलाज की सुविधा स्थानीय स्तर पर मिल रही है।
हृदय उपचार की बड़ी उपलब्धि
रीवा सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में पहली बार एक ही सप्ताह के भीतर तीन जटिल हृदय प्रक्रियाएं सफलतापूर्वक की गईं। यह उपलब्धि हॉस्पिटल के वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. एस.के. त्रिपाठी और उनकी टीम ने हासिल की। अब तक ऐसी अत्याधुनिक प्रक्रियाएं सिर्फ बड़े महानगरों में ही संभव थीं, लेकिन अब रीवा में भी हृदय प्रत्यारोपण जैसी जटिल सर्जरी संभव हो गई है।
मरीजों के लिए जीवनरक्षक तकनीक
डॉ. त्रिपाठी ने बताया कि लगाए गए आधुनिक उपकरण इतने स्मार्ट हैं कि वे धीमी या तेज हृदय गति दोनों स्थितियों को नियंत्रित करते हैं और मरीज को कार्डियक अरेस्ट से बचाते हैं। इन प्रक्रियाओं से हृदय विफलता से जूझ रहे मरीजों को नई जिंदगी मिल रही है।
राजेन्द्र शुक्ल के सहयोग से संभव हुआ विकास
डॉ. त्रिपाठी ने कहा कि इस उपलब्धि के पीछे उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल का निरंतर सहयोग रहा है। उनके प्रयासों से कार्डियोलॉजी विभाग का तेजी से विकास हुआ। पिछले पांच वर्षों में विभाग ने कई जटिल सरकारी हृदय सर्जरी सफलतापूर्वक की हैं, जिससे विंध्य और आसपास के जिलों के मरीजों को बड़ी राहत मिली है।
यह भी पढ़े: MP News: जल प्रबंधन मॉडल बना खरगोन, 18 नवंबर को राष्ट्रपति देंगीं पुरस्कार
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










