Rewa News : महाकुंभ जाने के लिए रीवा-आनंद विहार में उमड़ा जनसैलाब, कई यात्रियों की टिकट हुई रद्द
Rewa News : महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ का असर रीवा से आनंद विहार की ओर जाने वाली सुपर फ़ास्ट ट्रेन में भी देखने को मिला, प्रयागराज जाने के लिए शनिवार की शाम को श्रद्धालुओं का ऐसा जनसैलाब उमड़ा की कई यात्रियों की रिजर्व टिकटों को भी रद्द करना पड़ा |
जानिए पूरा मामला
दरअसल, बीती शाम सुपर फ़ास्ट ट्रेन में यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिली जिसके चलते कई यात्रियों की ट्रेन छूट गई यहा तक की अधिकतर यात्रियों की टिकटे एसी कोच में रिजर्व होने के बावजूद रद्द कर दी गई |
उमड़ी भीड़ का अंदाजा इस तथ्य लगाया जा सकता है की रीवा-आनंद विहार के 10 मिनट के लम्बे स्टॉपेज पर रुकने पर भी कई लोगों की ट्रेन छूट गई और वे अपनी सीटो तक नहीं पहुँच पाए |
यात्री योगेन्द्र सिंह ने बताया की उन्हें सपरिवार थर्ड एसी में सतना से दिल्ली की ओर यात्रा करना था किन्तु सीट मिलना तो दूरकी बात है, वे कोच के अन्दर तक नही जा पाए जिसके चलते उन्हें अपनी टिकट रद्द करानी पड़ी | जानकारी के मुताबिक ट्रेन में खचाखच भीड़ होने के कारण दिल्ली के लिए सपरिवार यात्रा करने वाले कई यात्रियों की ट्रेन छूट गई |
12 घंटे में 20 हजार यात्री
रेल अधिकारियों का कहना है की सुबह 7 से शाम 7 बजे के बीच सतना से प्रयागराज के लिए लगभग 20 हजार लोगों ने सफ़र किया, जानकारी के मुताबिक सड़क पर नो एंट्री के मार्ग को देखते हुए यात्रियों ने ट्रेन से यात्रा को सुलभ माना जिसके चलते जंक्शन पर इस कदर भीड़ देखने को मिली की गंतव्य पर पहुँचाने के लिए रात 10 बजे कटनी से एक अन्य ट्रेन मेला स्पेशल यहां भेजी गई |
यह भी पढ़े : Rewa News : महाकुंभ में पांचवे शाही स्नान के लिए उमड़ी भीड़, रीवा-प्रयागराज बॉर्डर पर वाहनों की लम्बी कतारे

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |