Rewa News:रीवा में जीवित पिता को बताया मृत,परेशान हो रहा बेटा

Rewa News:रीवा में जीवित पिता को बताया मृत,परेशान हो रहा बेटा

Rewa News:रीवा में जीवित पिता को बताया मृत,परेशान हो रहा बेटा

Rewa News:रीवा जिले के डोल ग्राम पंचायत में अजीब मामला सामने आया है, जहां जीवित जयराम मिश्रा को कागजों में मृत घोषित कर दिया गया। इससे उनके बेटे, टीआरएस कॉलेज के छात्र, को संबल योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा। शिकायतों के बाद जनपद सीईओ ने सुधार के निर्देश दिए हैं।

जानिए पूरा मामला

रीवा जिले के सिरमौर जनपद के डोल ग्राम पंचायत से एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां रहने वाले जयराम मिश्रा (47) को कागजों में मृत घोषित कर दिया गया है। इस गड़बड़ी का खामियाजा उनका बेटा जयमित्र मिश्रा भुगत रहा है। जयमित्र टीआरएस कॉलेज का छात्र है और संबल योजना का लाभ लेने पहुंचा तो अधिकारियों ने उसे यह कहकर रोक दिया कि पहले पिता को कागजों में जीवित कराइए, उसके बाद ही प्रक्रिया आगे बढ़ेगी।

मऊगंज:बहुती वॉटरफॉल पर अवैध वसूली का खुलासा, इन पर लगे गंभीर आरोप

बार-बार दफ्तरों के चक्कर, समाधान नहीं

छात्र जयमित्र ने बताया कि 2022 में उनकी मां का निधन हुआ था, जबकि उनके पिता आज भी पूरी तरह स्वस्थ और जीवित हैं। इसके बावजूद कागजों में उन्हें मृत दिखा दिया गया। ग्राम पंचायत से लेकर जनपद कार्यालय तक कई बार चक्कर लगाने के बावजूद सुधार नहीं हुआ। इस लापरवाही से छात्र को योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है।उधर, मामला सामने आने के बाद जनपद सीईओ ने त्रुटि को सुधारने के निर्देश दिए हैं।

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें