Rewa News : रीवा में दर्दनाक हादसा, करंट से ट्रक चालक की मौत
Rewa News : मध्य प्रदेश के रीवा जिले में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। चोरहटा थाना क्षेत्र के करहिया मंडी के पास बीती रात हाइटेंशन तार की चपेट में आने से एक ट्रक चालक की मौत हो गई, जबकि ट्रक पर सवार एक महिला श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गई है।
कैसे हुआ हादसा ?
रीवा जिले के चोरहटा थाना क्षेत्र में करहिया मंडी के पास देर रात एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। ईंटों से भरा एक ट्रक सड़क के ऊपर लटक रहे हाइटेंशन तार की चपेट में आ गया, जिससे ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ट्रक पर सवार एक महिला श्रमिक गंभीर रूप से झुलस गई। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ निवासी मोहम्मद सलमान के रूप में हुई है, जो ईंटें लोड करके करहिया आया था। हादसे के वक्त वह वापस लौट रहा था, तभी यह दर्दनाक दुर्घटना हुई।
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने तत्काल बिजली विभाग को सूचित किया। एमपीईबी के कर्मचारियों ने बिजली आपूर्ति बंद करने के बाद राहत और बचाव कार्य शुरू किया। गंभीर रूप से घायल महिला फूलबाई को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
लापरवाही ने ली जान
प्रत्यक्षदर्शियों और स्थानीय लोगों ने हादसे के लिए बिजली विभाग की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है। उनका कहना है कि हाइटेंशन तार सड़क से काफी नीचे लटक रहे थे, जिससे यह जानलेवा दुर्घटना घटी। अब सवाल यह है कि क्या इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर कोई कार्रवाई होगी या यह मामला भी बाकी हादसों की तरह सिर्फ फाइलों में दबकर रह जाएगा?
यह भी पढ़े : MP News : मध्य प्रदेश में दिख रहा गर्मी का कहर , लू का अलर्ट जारी

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |