Rewa News: रीवा बसों की सुरक्षा का सच, जांच में सामने आई गंभीर लापरवाही

Rewa News: रीवा बसों की सुरक्षा का सच, जांच में सामने आई गंभीर लापरवाही

Rewa News: रीवा बसों की सुरक्षा का सच, जांच में सामने आई गंभीर लापरवाही

Rewa News: रीवा के ढेकहा तिराहे पर यात्री बसों की सुरक्षा जांच में कई लापरवाही सामने आई। फर्स्ट एड बॉक्स और फायर सिलेंडर कई बसों में नहीं थे या काम नहीं कर रहे थे। नियमों का उल्लंघन करने वाली 20 बसों पर चालानी कार्रवाई हुई।

ढेकहा तिराहे पर सुरक्षा चेकिंग

रीवा में ढेकहा तिराहे पर एक दिन की सघन जांच अभियान में यात्री बसों की सुरक्षा की गंभीर स्थिति सामने आई। करीब 50 से अधिक बसों की जांच की गई, जिसमें कई में आवश्यक सुरक्षा इंतजाम जैसे फर्स्ट एड बॉक्स और फायर एक्सटिंग्विशर मौजूद नहीं थे।

Rewa Bus Safety Lapses: No First Aid, Extinguishers; 20 Fined

सुरक्षा उपकरणों की खराब स्थिति

जिन बसों में फर्स्ट एड बॉक्स पाए गए, उनमें रखी दवाएं एक्सपायर थीं। कई बसों के फायर सिलेंडर खाली या काम न करने योग्य थे। आपात स्थिति में यात्रियों की सुरक्षा के लिए जरूरी इंतजाम सिर्फ नाम मात्र के थे। इस लापरवाही के चलते नियमों का उल्लंघन करने वाली 20 बसों पर चालानी कार्रवाई की गई।

चेकिंग अभियान जारी और यात्री चिंतित

बस संचालकों में हड़कंप मचा है, जबकि आम यात्रियों ने कहा कि वे रोज बसों में सफर करते हैं, लेकिन सुरक्षा इंतजाम की जानकारी नहीं होती। यातायात थाना प्रभारी अनिमा शर्मा ने कहा कि इस तरह की चेकिंग लगातार जारी रहेगी और लापरवाही पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े: Rewa News: रीवा में दहेज न मिलने पर पति ने पत्नी की हत्या की

 

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें