Rewa News : रीवा में वर्दी में घूम रही दो नकली पुलिसकर्मी गिरफ्तार, वर्दी पहन लोगो से ऐंठे जा रहे थे पैसे
Rewa News : रीवा, रीवा के सिविल लाइन पुलिस ने दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है जो पुलिस की वर्दी पहनकर लोगों को ठगने की कोशिश कर रही थीं जी हां, आपने सही सुना! ये दोनों महिलाएं आरक्षक की वर्दी पहनकर लोगों को डरा धमकाकर उनसे पैसे ऐंठने का काम कर रही थीं पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ये महिलाएं शहर में पुलिस की वर्दी पहनकर घूम रही हैं.
जानिए पूरा मामला
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इन दोनों महिलाओं को दबोच लिया, पुलिस ने इनके पास से पुलिस की वर्दी, थाना प्रभारी और सब-इंस्पेक्टर की वर्दी, और एक नकली पुलिस आईडी कार्ड भी बरामद किया है.
इनका इस्तेमाल ये लोग लोगों को धमकाने और ठगने के लिए करते थे सिविल लाइन थाना प्रभारी कमलेश साहू ने बताया, पुलिस की वर्दी पहनकर वसूली कर रही दो युवती लाड़ली पथ के पास घूम रही थीं जो देखने में तो पुलिस की वर्दी में जरूर थीं लेकिन उनकी हरकतें संदिग्ध लगीं.
इसी वजह से एक व्यक्ति को शक हुआ और उसने इसकी सूचना सिविल लाइन थाना पुलिस को और सिविल लाइन पुलिस ने इसकी जानकारी कोड रेड टीम को दी.तत्काल कोड रेड टीम ने दोनों युवतियों को गिरफ्तार कर लिया। थाने में दोनों से पूछताछ की जा रही है करहिया इलाके में लाड़ली लक्ष्मी पथ मार्ग पर कोड रेड पुलिस टीम सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची.
पूछताछ में हुआ घटना का खुलासा
हरकतें संदिग्ध दिखी तो पूछताछ में घटना का खुलासा हुआ पुलिस की वर्दी पहनकर घूम रहीं दोनों संदिग्ध युवतियों को तो पुलिस टीम गिरफ्तार करने में कामयाब रही लेकिन सहयोगी साथी युवक मौके से फरार हो गया अब पुलिस जिनकी तलाश कर रही है.
इस पूरे खेल में युवक उनकी मदद कर रहा था. उसकी गिरफ्तारी से बड़ा खुलासा हो सकता है दोनों युवतियों पर बीएनएस की धारा 204 और 205 के तहत कार्रवाई की जा रही है.
वही इस मामले से लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास कम करने की कोशिश करने वाले ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. आप सभी से अपील है कि अगर आपको ऐसे किसी भी व्यक्ति के बारे में जानकारी है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें.
यह भी पढ़े : Rewa News : रीवा में अचानक से मौसम ने ली करवट, किसानो के लिए हो सकता है सुनहरा अवसर
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |