Rewa News: केंद्रीय गृह मंत्री ने किया प्राकृतिक खेती परियोजना का उद्घाटन, किसानों को बढ़ावा देने की दी गारंटी
Rewa News: केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को रीवा के बसामन मामा गौ वन्य विहार में प्राकृतिक खेती परियोजना का उद्घाटन किया, इस अवसर पर उन्होंने किसानों से प्राकृतिक खेती अपनाने की अपील की और कहा कि, यह धारणा गलत है कि, प्राकृतिक खेती से उत्पादन कम होता है, उन्होंने बताया कि, उन्होंने स्वयं अपने खेतों में प्राकृतिक खेती अपनाई है.
सर्टिफिकेशन और मार्केटिंग का भरोसा
अमित शाह ने किसानों को भरोसा दिलाया कि, प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सहकारिता मंत्रालय प्राकृतिक खेती की उपज के प्रमाणीकरण, पैकेजिंग और मार्केटिंग की पूरी व्यवस्था करेगा, केंद्र सरकार ने इस कार्य की जिम्मेदारी सहकारिता विभाग को सौंपी है और देशभर में 400 से अधिक प्रयोगशालाओं के जरिए किसानों को प्राकृतिक खेती का प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाएगा.
किसानों की आय में वृद्धि
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि, प्राकृतिक खेती अपनाने से किसानों की आय डेढ़ गुना तक बढ़ सकती है, दुनियाभर में प्राकृतिक कृषि उत्पादों की मांग तेजी से बढ़ रही है, इस अवसर पर डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने केंद्रीय मंत्री को गौवंश विहार का भ्रमण भी कराया.
ग्वालियर व्यापार मेला का उद्घाटन
इसी दिन अमित शाह ने ग्वालियर में अभ्युदय एमपी ग्रोथ समिट के मंच से 120 साल पुराने ग्वालियर व्यापार मेले का उद्घाटन भी किया, यह मेला पहली बार रिमोट के जरिए शुरू हुआ, हालांकि ऑटोमोबाइल सेक्टर में परिवहन टैक्स छूट को लेकर अब तक स्पष्टता नहीं है, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस छूट की घोषणा नहीं की है, जबकि कारोबारियों ने उम्मीद के साथ स्टॉल तैयार करना शुरू कर दिया है, हजारों वाहनों की बुकिंग भी इसी आशा में रुकी हुई है.
यह भी पढ़ें : CG News: कोंडागांव की बेटी योगिता मंडावी को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार, CM साय ने दी बधाई
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |









