Rewa News: रीवा में विश्वविद्यालय पुलिस की बड़ी करवाई
Rewa News: रीवा में विश्वविद्यालय थाना पुलिस ने अवैध नशे की तस्करी के खिलाफ ऑपरेशन प्रहार के तहत दो ट्रकों से कुल 4 क्विंटल 48 किलो गांजा जब्त किया है. जिसकी अनुमानित कीमत 31 लाख रुपये है. इस करवाई में पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है.
ट्रकों के जरिये नशे की सप्लाई
शनिवार की देर रात विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र स्थित अजगरहा बाईपास पर पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। जांच के दौरान दो संदिग्ध ट्रकों को रोका गया. एक ट्रक के सीक्रेट केबिन की तलाशी लेने पर 448 किलो गांजा बोरियों में भरा हुआ बरामद किया गया. पुलिस ने दोनों ट्रकों को जब्त कर लिया है जिसकी लिमत करीब 60 लाख है.
पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान वीरेंद्र पटेल (अमरपाटन, मैहर जिला) और रोहित सिंह (बलिया, उत्तरप्रदेश) के रूप में हुई है. पूछताछ में पता लगा कि यह खेप उड़ीसा से लाकर रीवा के रास्ते भेजा जा रहा था. एक ट्रक पूरी तरह से खाली था, जबकि दूसरे ट्रक के केबिन में गांजा छिपाया था। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.
कार्यवाही में ये रहे शामिल
इस कार्यवाही को अंजाम देने में विश्वविद्यालय थाना प्रभारी हितेंद्रनाथ शर्मा, निरीक्षक विजय सिंह, उपनिरीक्षक अरविंद राठौर, शैल यादव सहित अन्य स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. पुलिस फिलहाल मामले में आरोपियों से अन्य तस्करों की जानकारी जुटा रही है.
यह भी पढ़े :MP News : एमपी के सीधी जिले की पुलिस पर एक बार फिर उठ रहे सवाल

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |