Rewa News : रीवा में फुटपाथ व्यवसायियों से अवैध वसूली का वीडियो वायरल

Rewa News : रीवा में फुटपाथ व्यवसायियों से अवैध वसूली का वीडियो वायरल

Rewa News : रीवा में फुटपाथ व्यवसायियों से अवैध वसूली का वीडियो वायरल

Rewa News : शहर के सिरमौर चौराहे से जुड़ा एक वीडियो मंगलवार को सामने आया है, जिसमें नगर निगम का एक कर्मचारी फुटपाथ पर व्यवसाय कर रहे ठेला चालकों को धमकाते और अवैध वसूली करते नजर आ रहा है। वीडियो में कर्मचारी खुद को सिरमौर चौराहे का मालिक बताता है। यह वीडियो दो दिन पुराना बताया जा रहा है और वायरल होते ही नगर निगम में हलचल मच गई है।

आयुक्त का बयान अवैध वसूली बर्दाश्त नहीं 

नगर निगम आयुक्त डॉ. सौरभ सोनवणे ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा, “अवैध वसूली किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वीडियो की जांच कराई जा रही है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।” मामले में निगम प्रशासन ने जांच प्रक्रिया तेज कर दी है।

एजेंसी पर फिर उठे सवाल

नियमों के अनुसार, नगर निगम ठेला व्यवसायियों से साल में केवल एक बार ₹850 की राशि तीन किस्तों में लेता है। इसके अलावा वर्ष भर कोई भी शुल्क नहीं लिया जाना चाहिए। इसके बावजूद पार्किंग का ठेका लेने वाली एजेंसी द्वारा लगातार अवैध वसूली की जा रही है। यही एजेंसी महाकुंभ के दौरान रीवा मार्ग पर भी अवैध वसूली के आरोपों में घिरी थी।

एजेंसी को फिर मिला ठेका

वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा कर्मचारी उस एजेंसी से जुड़ा बताया जा रहा है, जिसे महाकुंभ के समय अवैध वसूली पर चेतावनी दी गई थी। बावजूद इसके, कुंभ समाप्त होने के बाद नगर निगम ने उसी एजेंसी को एक बार फिर पार्किंग और नाकों का ठेका दे दिया, जिससे विवाद फिर से उभर आए हैं।

यह भी पढ़े : MP News : शादी के अगले दिन दूल्हे की दर्दनाक मौत 

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें