Rewa News : रीवा के संजय गाँधी अस्पताल में मारपीट का वीडियो वायरल
Rewa News : रीवा के संजय गांधी अस्पताल में शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहाँ आठ लोगों ने मिलकर एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी. इस घटना का वीडियो शनिवार शाम को सामने आया, जिसमें पूरा घटनाक्रम साफ तौर पर देखा जा सकता है.
क्या है पूरा मामला
रीवा के संजय गांधी अस्पताल एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि अस्पताल की बिल्डिंग से जैसे ही एक युवक गेट नंबर 2 की ओर निकलता है, वहाँ पहले से मौजूद आधा दर्जन से ज़्यादा लोग उस पर टूट पड़ते हैं. हमलावर युवक को बेल्ट, चांटे और घूँसे मारते हुए ज़मीन पर पटक देते हैं और लगातार पीटते रहते हैं. किसी तरह, युवक हमलावरों के चंगुल से छूटकर अपनी जान बचाकर भागने में कामयाब रहा.
जानकारी के मुताबिक, इस झगड़े की शुरुआत अस्पताल के भीतर हुई थी. बताया जा रहा है कि एक आउटसोर्स वार्ड बॉय ने एक मरीज़ के अटेंडर से मारपीट की थी. इसी के बाद बाहर मौजूद अटेंडर और उसके साथियों ने वार्ड बॉय से बदला लेने की ठान ली. जैसे ही वार्ड बॉय अस्पताल से बाहर निकला, उस पर हमला कर दिया गया.
आउटसोर्स कर्मचारियों पर उठ रहे सवाल
यह पहली बार नहीं है जब संजय गांधी अस्पताल में आउटसोर्स कर्मचारियों द्वारा मरीज़ों के अटेंडरों के साथ मारपीट की घटनाएँ सामने आई हैं. पहले भी ऐसे मामले हो चुके हैं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई न होने से इन कर्मचारियों के हौसले बुलंद हो गए हैं. इस बार भी पहले एक अटेंडर को निशाना बनाया गया और कुछ ही देर में उसी वार्ड बॉय को भी पब्लिक ने पीट डाला.
थाना अमहिया के प्रभारी शिवा अग्रवाल ने बताया कि इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने स्वतः संज्ञान में लिया है. उन्होंने जानकारी दी कि अब तक इस मामले में किसी भी पक्ष की ओर से कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है, लेकिन पुलिस इस मामले में आवश्यक वैधानिक कार्रवाई ज़रूर करेगी.
यह भी पढ़े : MP News : एमपी के कॉलेजों में एडमिशन रद्द करने पर मिलेगी फीस वापसी

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |