Rewa News : रीवा में अवैध पिस्टल के साथ युवक का वीडियो वायरल
Rewa News : रीवा में सोशल मीडिया पर एक युवक का अवैध पिस्टल के साथ वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह फायरिंग करते भी दिख रहा है।वायरल हुए वीडियो को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक (SP) विवेक सिंह ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
जानिए पूरा मामला
सोशल मीडिया पर एक युवक द्वारा अवैध पिस्टल के साथ वीडियो पोस्ट करने का गंभीर मामला सामने आया है। रीवा के इस युवक ने न केवल हथियार का प्रदर्शन किया, बल्कि एक वायरल वीडियो में खुलेआम फायरिंग भी की है। ये दोनों वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहे हैं, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक (SP) ने मामले में सख्त कार्रवाई की बात कही है।
मोहित तमंचा आईडी से वायरल हुए वीडियो
जानकारी के अनुसार, मोहित तमंचा नाम की इंस्टाग्राम आईडी से पोस्ट किए गए एक वीडियो में युवक अपने चार दोस्तों के साथ रतहरा तालाब के पास अवैध पिस्टल को कॉक करते हुए दिख रहा है।दूसरे वीडियो में वह एक खुले मैदान में उसी पिस्टल से गोली चलाते हुए दिखाई देता है। वीडियो पर बड़े अक्षरों में ‘मोहित तमंचा रीवा’ लिखा हुआ नजर आता है।
थाना प्रभारी को कड़े निर्देश जारी
पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह के संज्ञान में मामला आते ही उन्होंने संबंधित थाना प्रभारी को सख्त निर्देश जारी किए। पुलिस की आईटी सेल ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
एसपी विवेक सिंह ने स्पष्ट किया कि अवैध हथियारों का प्रदर्शन कर समाज में डर फैलाने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि ऐसे मामलों में पूर्व में भी ठोस कदम उठाए गए हैं। पुलिस का मकसद सोशल मीडिया के माध्यम से कानून व्यवस्था को चुनौती देने वाले असामाजिक तत्वों पर सख्त नियंत्रण स्थापित करना है।
यह भी पढ़े : MP News : एमपी सरकार ने महिलाओं को रात में काम करने की दी मंजूरी

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |