Rewa News : विकास की खुली पोल, सड़क के लिए अब भी तरसते गांव
Rewa News : रीवा जिले में सड़क न होने से एक 80 वर्षीय बीमार बुजुर्ग को खाट पर चार किलोमीटर पैदल ले जाना पड़ा क्योंकि एंबुलेंस गांव तक नहीं पहुंच सकी। परिजनों ने बताया कि आजादी के 75 साल बाद भी यहां सड़क नहीं बनी है और बारिश में गांव का संपर्क कट जाता है, जिससे जान बचाना मुश्किल हो जाता है। इस घटना ने विकास के दावों की पोल खोल दी है।
विकास के दावों की खुली पोल
रीवा जिले की गंगेव जनपद के बहेरा लखन खोरिहान गांव में सड़क न होने का खामियाजा एक 80 वर्षीय बुजुर्ग को भुगतना पड़ा। सीने में तेज दर्द के बाद उन्हें लगभग चार किलोमीटर तक खाट पर लिटाकर पैदल मुख्य सड़क तक ले जाना पड़ा, क्योंकि गांव तक एंबुलेंस नहीं पहुंच सकी। इस घटना ने आजादी के 75 साल बाद भी ग्रामीण इलाकों में बुनियादी सुविधाओं की कमी और विकास के दावों की हकीकत को उजागर कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक, बहेरा लखन खोरिहान गांव के 80 वर्षीय रुचाराम शर्मा को देर रात सीने में तेज दर्द उठा। परिजनों ने एंबुलेंस को फोन किया, लेकिन गांव तक सड़क न होने के कारण एंबुलेंस पहुंच ही नहीं पाई। मजबूरन, सुबह होने का इंतजार किया गया। इसके बाद, परिजनों और गांव की महिलाओं ने मिलकर रुचाराम को एक खाट पर उठाया और कीचड़ तथा फिसलन भरे रास्ते से लगभग चार किलोमीटर पैदल चलकर मुख्य सड़क तक पहुंचाया।
बारिश में कट जाता है संपर्क
रुचाराम के परिजन वनस्पति शर्मा ने बताया कि बारिश के मौसम में यह गांव पूरी तरह से आवागमन से कट जाता है। ऐसे में किसी के बीमार पड़ने पर उनकी जान बचाना भी एक बड़ी चुनौती बन जाती है। उन्होंने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि यह घटना प्रशासन की आंखें खोलने के लिए काफी है और विकास के दावे केवल भाषणों तक सीमित रह गए हैं।
प्रशासन ने लिया संज्ञान, जांच के आदेश
इस गंभीर मामले पर जिला पंचायत सीईओ मेहताब सिंह गुर्जर ने बताया है कि मामला उनके संज्ञान में आया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस बात की जांच की जाएगी कि यह कौन सी सड़क है और इस पर क्या कार्रवाई की जा सकती है। अब देखना यह होगा कि इस घटना के बाद ग्रामीणों को सड़क की सुविधा मिल पाती है या नहीं।
यह भी पढ़े : Rewa News : सीएम राइज स्कूल में मिड डे मील की खुली पोल, वीडियो वायरल

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |