Rewa News: रीवा वीरपुर पंचायत में करोड़ों का घोटाला, ग्रामीणों ने की शिकायत

Rewa News: रीवा वीरपुर पंचायत में करोड़ों का घोटाला, ग्रामीणों ने की शिकायत

Rewa News: रीवा वीरपुर पंचायत में करोड़ों का घोटाला, ग्रामीणों ने की शिकायत

Rewa News: रीवा जिले की जनपद पंचायत जवा के वीरपुर गांव में विकास कार्यों में बड़े घोटाले के आरोप लगे हैं। ग्रामीणों ने सरपंच अनीता यादव व उनके पति पर अधूरे व फर्जी काम दिखाकर लाखों रुपए खर्च करने का आरोप लगाया है। शिकायतों के बावजूद कार्रवाई न होने से ग्रामीण जांच व सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

जानिए पूरा मामला

रीवा जिले की जनपद पंचायत जवा अंतर्गत ग्राम पंचायत वीरपुर में विकास कार्यों में बड़े घोटाले का आरोप लगा है। ग्रामीणों का कहना है, कि सरपंच अनीता यादव के कार्यकाल में 30 से 40 लाख रुपए कागजों पर खर्च दिखाए गए, जबकि चगडैम निर्माण, बोल्डर बंधान, विद्यालय बाउंड्री वॉल और नाली जैसी योजनाएं अधूरी या अमानक हैं। कचरा निस्तारण गड्ढों का भी कहीं अता-पता नहीं है।

सरपंच पति पर पंचायत संचालन का आरोप
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पंचायत संचालन वास्तव में सरपंच पति राजधर यादव करते हैं। वे अक्सर त्योंथर में रहते हैं, जिससे छोटे-छोटे कामों के लिए ग्रामीणों को परेशान होना पड़ता है। अजय मिश्रा और विजय तिवारी सहित कई ग्रामीणों ने बताया कि शिकायतें जनपद पंचायत और सीएम हेल्पलाइन तक की गईं, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई।

NEWS HEADLINE 23 SEPTEMBER || अब तक की बड़ी खबरें || VINDHYA TIMES ||

जांच के निर्देश, आरोपों से इंकार
ग्रामीणों ने कहा कि गांव गंदगी से भरा है और विकास केवल कागजों पर दौड़ रहा है। उन्होंने जिला पंचायत सीईओ से जांच और कार्रवाई की मांग की है। वहीं, सरपंच पति राजधर यादव ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि पंचायत संचालन अनीता यादव ही करती हैं। मामला गंभीर होने पर सीईओ ने जांच के निर्देश जारी कर दिए हैं।

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें