Rewa News : रीवा में झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार, प्रशासन कब लेगा एक्शन
Rewa News : रीवा जिले में बिना डिग्री वाले ‘झोलाछाप’ डॉक्टरों का जाल तेजी से फैल रहा है, जो मरीजों की जान जोखिम में डाल रहे हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि मुख्यमंत्री के निर्देशों के बावजूद, स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहा है, सिर्फ खानापूर्ति हो रही है।
जिंदगी से खिलवाड़
रीवा जिले में बिना किसी मेडिकल डिग्री और वैध रजिस्ट्रेशन के ‘झोलाछाप’ डॉक्टरों का नेटवर्क तेज़ी से फैल रहा है। ये लोग खुलेआम क्लीनिक चला रहे हैं और मासूम मरीज़ों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन को इस पूरे गोरखधंधे की जानकारी होने के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। मुख्यमंत्री मोहन यादव के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद, मामले को सिर्फ औपचारिक जांच और खानापूर्ति कर रफा-दफा कर दिया गया है।
ग्रामीण क्षेत्रों में मौत का कारोबार
इन फर्जी डॉक्टरों की सबसे ज़्यादा सक्रियता ग्रामीण क्षेत्रों में देखी जा रही है। सस्ते इलाज और आसानी से मिलने वाली दवाओं के लालच में गरीब और अनजान लोग इनके झांसे में आ जाते हैं। बिना किसी सही जांच के ये कथित डॉक्टर मरीजों को इंजेक्शन लगा रहे हैं, दवाएं दे रहे हैं और यहां तक कि ऑपरेशन जैसे खतरनाक काम भी कर रहे हैं। इसका सीधा नतीजा यह है कि लगातार मौतों और गंभीर बीमारियों के मामले सामने आ रहे हैं, जिससे मरीज़ों की जान लगातार जोखिम में पड़ रही है।
विभाग की संलिप्तता पर सवाल
इस गंभीर मामले पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) संजीव शुक्ला ने बयान देने से साफ़ इनकार कर दिया। उनकी यह चुप्पी इस अंदेशे को और गहरा करती है कि कहीं न कहीं विभाग की मिलीभगत इस अवैध सिस्टम को पनपने में मदद कर रही है। विभाग की इसी उदासीनता के कारण जिले भर में अवैध क्लीनिक धड़ल्ले से संचालित हो रहे हैं।
‘गुप्त रोग विशेषज्ञ’ बनकर ठगी का धंधा
जिले में कुछ तथाकथित ‘बंगाली झोलाछाप’ डॉक्टरों ने खुद को “गुप्त रोग विशेषज्ञ” और “मेडिसिन स्पेशलिस्ट” बताकर क्लीनिक खोल रखे हैं। आम जनता को तरह-तरह के प्रलोभन देकर ठगने का यह सिलसिला बिना रोकटोक जारी है। हमारी टीम के पहुंचते ही कई फर्जी डॉक्टर अपने क्लीनिक छोड़कर भाग खड़े हुए। जांच में पाया गया कि किसी के भी पास इलाज करने के वैध कागजात तक नहीं थे।
कब रुकेगा जानलेवा खेल
स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों का साफ कहना है कि यदि अब भी प्रशासन ने सख्त कार्रवाई नहीं की, तो यह लापरवाही और कई लोगों की जान ले सकती है। उन्होंने प्रशासन और मेडिकल काउंसिल से मांग की है कि ऐसे सभी अवैध क्लीनिकों को तत्काल बंद कराया जाए और इन झोलाछाप डॉक्टरों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए।
यह भी पढ़े : Rewa News : रीवा के जलप्रपातों पर हादसों का खतरा, सुरक्षा कर्मियों की कमी

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |