रीवा न्यूज़ : ग्रामीण यांत्रिकी सेवा में व्यापक भ्रष्टाचार
रीवा न्यूज़ : ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग रीवा में व्यापक स्तर का भ्रष्टाचार देखने को मिल रहा है. आलम यह हैं की कमिश्नर रीवा संभाग से अधीक्षण यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के नाम पर भेजी गयी जांचों में लगातार लीपापोती की जा रही है. यह कार्य कोई और नहीं बल्कि स्वयं अधीक्षण यंत्री अतुल चतुर्वेदी पर करने के आरोप लग रहे हैं. सामाजिक कार्यकर्ता शिवानंद द्विवेदी ने वर्तमान कार्यरत अधीक्षण यंत्री अतुल चतुर्वेदी पर लगातार भ्रष्टाचार को संरक्षण देने का आरोप लगाया है.
शिवानंद द्विवेदी ने बताया की पिछले एक वर्ष से रीवा संभाग में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा में पदस्थ अधीक्षण यंत्री अतुल चतुर्वेदी द्वारा कोटेसन निविदा प्रक्रिया और इसके बाद समय पर कार्य न पूर्ण करने वाली निर्माण एजेंसियों पर जुर्माने और अर्थदंड 10 प्रतिशत तक न लगाकर मात्र एक अथवा 2 प्रतिशत अर्थदंड लगाकर अथवा बिना किसी दंड के शेष लेन देन कर मामलों का सफाया कर दिया जाता है.
बताया गया की अधीक्षण यंत्री अतुल चतुर्वेदी त्योंथर की रायपुर सहित सिरमौर की खारा पंचायत की जाँच रिपोर्ट सबमिट होने के बाद भी उन पर नाग की तरह कुंडली मारकर बैठे हुए हैं. सूत्रों का कहना है की जाँच रिपोर्ट आने के बाद उनमे बारगेनिंग का भी काम अधीक्षण यंत्री कार्यालय में चल रहा है. जिसके लिए बकायदे बाबुओं को लगा रखा है जिसमे रमा निवास पटेल नमक सहायक ग्रेड 04 का नाम सबसे पहले आता है जिस पर तत्काल कार्यवाही की माग की गई है.
सवाल यह भी है की अधीक्षक यंत्री अतुल चतुर्वेदी कार्यालय में अनुपस्थित क्यूं रहते हैं?
यदि वो मेडिकल कारणों के कारण छुट्टी में है तो उनकी जगह कार्य कौन संभालता है?
साथ ही अगर कोई अधीक्षण यंत्री कार्यालय संभाग रीवा यदि जाए तो कोई भी कर्मचारी अपनी सीट पर काम करते हुए नहीं मिलेगा. सभी यहां वहां टाइम पास करते नजर आते हैं . सामाजिक कार्यकर्त्ता शिवानंद द्विवेदी ने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग रीवा के वर्तमान अधीक्षण यंत्री अतुल चतुर्वेदी को एक अक्षम और अयोग्य के अधिकारी बताते हुए. उन्हे रीवा संभाग से हटाने के मांग की है साथ ही उनपर अनुशासनात्मक कार्यवाही की मांग भी की है.
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |