Rewa News : रीवा में पत्नी ने दी ड्रम में ठिकाने लगाने की धमकी

Rewa News : रीवा, पत्नी ने दी ड्रम में ठिकाने लगाने की धमकी

Rewa News : रीवा, पत्नी ने दी ड्रम में ठिकाने लगाने की धमकी

Rewa News : रीवा जिले के बसेड़ा गांव के निवासी हीरालाल साकेत ने जनसुनवाई में चौंकाने वाला आरोप लगाते हुए पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। युवक का कहना है कि उसकी पत्नी उसे जान से मारने की धमकी देती है और मेरठ कांड की तरह ड्रम में ठिकाने लगाने की बात कहती है। हीरालाल ने बुधवार शाम को एसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज करवाई।

ड्रम में ठिकाने लगाने की धमकी

रीवा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक पत्नी ने अपने ही पति को जान से मारने की धमकी दी है और उसे मेरठ काण्ड की तरह ड्रम में भरने को कहा पति हीरालाल ने बताया कि उसकी शादी वर्ष 2015 में हुई थी और उसके तीन बच्चे हैं। लेकिन शादी के कुछ वर्षों बाद उसकी पत्नी का व्यवहार अचानक बदलने लगा। आरोप है कि वह देर रात मोबाइल पर बातचीत करती है और पूछने पर लड़ाई-झगड़ा करती है। विवाद बढ़ने पर वह घर में रखे ड्रम की ओर इशारा करते हुए कहती है – तेरा भी वही हाल करूंगी।

हीरालाल ने बताया कि उसकी पत्नी कई बार बिना बताए मायके चली जाती है और बच्चों को अकेला छोड़ देती है। इससे वह मानसिक रूप से बेहद परेशान है और बच्चों की सुरक्षा को लेकर लगातार डर में जी रहा है।

कानूनी कार्रवाई की मांग

एएसपी आरती सिंह ने बताया कि पीड़ित ने जनसुनवाई में अपनी शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उसने पत्नी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने हीरालाल के बयान दर्ज कर लिए हैं और जांच शुरू कर दी है। वहीं, पत्नी को पूछताछ के लिए बुलाया गया है, हालांकि अब तक उसकी ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

यह भी पढ़े : Rewa News : रीवा में महिला पुलिसकर्मी बनी सोशल मीडिया स्टार, कार्यवाई करने के आदेश 

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें