Rewa News: रीवा में सड़क पर महिला- पुरुष की चप्पल- डंडे से मारपीट
Rewa News:रीवा के पीली कोठी घंटाघर के सामने सड़क पर महिला और पुरुष के बीच जमकर मारपीट हुई। महिला ने चप्पलें और पुरुष ने डंडे चलाए। स्थानीय लोग पहले तमाशबीन बने रहे, बाद में बीच-बचाव किया। दोनों मौके से भाग गए। पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर दोनों की तलाश कर रही है।
जानिए पूरा ममला
रीवा शहर के पीली कोठी इलाके में बुधवार को बीच सड़क महिला और पुरुष के बीच जमकर मारपीट हुई। इस दौरान महिला ने पुरुष पर चप्पल बरसाए, वहीं पुरुष ने दोनों हाथों में डंडे लेकर महिला पर हमला किया। मारपीट की घटना शिल्पी प्लाजा स्थित पीली कोठी के साई मंदिर और घंटाघर के बीच हुई। स्थानीय लोगों ने घटना को शुरू में तमाशा बना देखा, बाद में बीच बचाव कर मामला शांत कराया। घटना के दौरान लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिसका वीडियो भी वायरल हुआ।
वीडियो में मारपीट की तस्वीर
वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि महिला और पुरुष दोनों आपस में भिड़े हुए हैं। महिला पुरुष पर चप्पल चला रही है, जबकि पुरुष डंडों से जवाब दे रहा है।
रीवा: महाअष्टमी पर गरबा की ताल पर झूमे छात्र-छात्राएँ, परिसर में छाया आस्था का रंग
पुलिस की जांच
स्थानीय लोगों से पूछताछ के बाद भी दोनों विवादित व्यक्ति घटनास्थल से चले गए और किसी शिकायत का रिकॉर्ड नहीं कराया। फिलहाल पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर दोनों की पहचान कर उनकी तलाश कर रही है।

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |