Rewa News: रीवा के सरकारी बालिका छात्रावास में दाल में निकला कीड़ा, छात्राओं में हड़कंप
Rewa News: रीवा के शासकीय एक्सीलेंस मार्तंड क्रमांक-1 बालिका छात्रावास में परोसे गए भोजन में कीड़ा मिलने से हड़कंप मच गया। एक छात्रा की तबीयत बिगड़ गई और वार्डन पर लापरवाही के आरोप लगे। छात्राओं ने विरोध किया, मामला सार्वजनिक हुआ और अब प्रशासन जांच में जुटा है।
दाल में निकला कीड़ा
रीवा के शासकीय एक्सीलेंस मार्तंड क्रमांक 1 बालिका छात्रावास में परोसे गए भोजन में कीड़ा निकलने से हड़कंप मच गया। दोपहर के भोजन के दौरान एक छात्रा ने दाल में कीड़ा देखा, जिसके बाद हॉस्टल में अफरातफरी मच गई। कुछ छात्राओं को उल्टियां होने लगीं, और एक छात्रा की तबीयत भी बिगड़ गई।
वीडियो बनाकर किया मामला उजागर
जानकारी के मुताबिक, छात्राओं ने वार्डन को इसकी सूचना दी, लेकिन आरोप है कि वार्डन ने मामले को दबाने की कोशिश की। छात्राओं ने विरोध करते हुए वीडियो और तस्वीरें बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दीं। खबर फैलते ही छात्र संगठनों के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रबंधन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। छात्राओं का कहना है कि यह पहली बार नहीं है, पहले भी भोजन में बाल, पत्थर और खराब तेल मिलने की शिकायतें की जा चुकी हैं।
जांच के आदेश जारी
मामले की गंभीरता को देखते हुए शिक्षा विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी जांच में जुट गए हैं। भोजन का सैंपल लैब भेजा गया है और दोषी पाए जाने वालों पर कार्रवाई की बात कही गई है। हालांकि, सवाल अब भी वही है — बार-बार शिकायतों के बावजूद सुधार क्यों नहीं होता? क्या निरीक्षण सिर्फ कागजों तक सीमित रह गया है? यह घटना उन सरकारी व्यवस्थाओं पर गहरा सवाल खड़ा करती है, जिन पर बेटियों की सेहत और सुरक्षा टिकी है।
यह भी पढ़े : Rewa News: रीवा कोर्ट ने सामूहिक दुष्कर्म के दोषियों को 20 साल की सजा सुनाई

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |