Rewa News: रीवा में सड़क पर युवक पर डंडों से हमला, दो आरोपियों की गिरफ्तारी
Rewa News: रीवा के छोटी दरगाह क्षेत्र में एक युवक पर सड़क पर डंडों से हमला हुआ। घटना का वीडियो वायरल होने पर इलाके में तनाव पैदा हुआ। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों साहिल खान और अहमद खान को गिरफ्तार किया और वैधानिक कार्यवाही शुरू की।
सड़क पर हिंसक हमला
रीवा शहर के छोटी दरगाह क्षेत्र में एक युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया। आरोप है कि मामूली बातचीत के बाद दो युवकों ने उसे सड़क पर बैठा लिया और डंडों से पीटा। घायल युवक गंभीर स्थिति में है और बताया जा रहा है कि वह भिक्षावृत्ति करता है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मारपीट इतनी तेज थी कि कोई बीच-बचाव नहीं कर सका।

लोगों में फैला आक्रोश
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसमें युवक सड़क पर बैठा और डंडों से मारा जा रहा था। वीडियो के चलते इलाके में तनाव फैल गया। हिंदू संगठनों ने इसे सुनियोजित हमला बताते हुए आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। विश्व हिंदू परिषद के बालकृष्ण द्विवेदी ने कहा कि ऐसी घटनाएं समाज में असंतोष फैलाती हैं और कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े करती हैं।
पुलिस ने की कार्रवाई
पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर तुरंत कार्रवाई की। थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल ने बताया कि निगरानी बढ़ा दी गई है और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई।
यह भी पढ़े: Rewa News: रीवा से डिप्टी CM का आरोप, इंदौर भागीरथपुरा दूषित पानी कांड में कांग्रेस संवेदनहीन
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










