Rewa Politics : आखिर क्यों भाजपा पार्षद आयुक्त कार्यालय के सामने धरने पे बैठे ?
Rewa Politics : कांग्रेस पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए पार्षद स्वतंत्र शर्मा निर्दलीय पार्षद नम्रता संजय सिंह के साथ नगर निगम आयुक्त के कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए।
दर्शल स्वतंत्र शर्मा कांग्रेस एमआईसी सदस्य रहे हैं, लेकिन सिद्धार्थ तिवारी के भाजपा में शामिल होने के बाद यह भी भाजपा में शामिल हो गए है। स्वतंत्र शर्मा ने आरोप लगाया कि जोंन में जिन अधिकारियों की नियुक्ति की गई थी उन्हें हटा दिया गया ,जिसके चलते विकास कार्य रुक गए हैं।
उन अधिकारियों की पुनः स्थापना की मांग को लेकर पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठे हैं।

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |