Rewa Railway Station : अब महा नगरो की तरह बनेगा रीवा रेलवे स्टेशन
Rewa Railway Station : अब महानगरों के रेलवे स्टेशन की तरह रीवा का रेलवे स्टेशन भी बनेगा। रेलवे स्टेशन के सौन्द्रीकरण का कार्य शुरु कर दिया गया है और बहुत जल्द रेलवे स्टेशन का नया लुक देखने को मिलेगा।
रेलवे स्टेशन में नया प्रवेश द्वार बनाया जाएगा। अमृत भारत योजना के तहत इसका निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। बताया गया है कि मौजूदा गेट को तोड़कर इसके स्थान पर नया प्रवेश द्वार बनाया जाएगा जिसकी चौड़ाई 14 मीटर की होगी जिससे ट्रेन आने पर यात्री आसानी से इस प्रवेश द्वार के बाहर आ जाएंगे।
रेलवे स्टेशन के फ्रंट के हिस्से का एलिवेशन किया जाएगा इसके लिए कालम खड़े करने का काम शुरू कर दिया गया है। प्रवेश द्वार के साथ दो पोर्च भी बनाए जाएंगे मौजूदा समय में रेलवे स्टेशन में दो प्रवेश द्वार है जिनकी चौड़ाई 5-5 मीटर है। जिसे बढ़ाकर 14 मी किया जाएगा अभी पार्किंग की तरफ के प्रवेश द्वार के निर्माण करने की प्रक्रिया शुरू की गई है।
जल्द ही दूसरी प्रवेश द्वार के निर्माण की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी। इसके अलावा रेलवे स्टेशन के बाहर सर्कुलेटिंग एरिया भी विकसित किया जाएगा। माना जा रहा है की बारिश के पहले लोगों को रेलवे स्टेशन का प्रवेश द्वार नई लुक में मिल जाएगा।
यहां जो नया प्रवेश द्वार बनेगा वहां ड्रॉप एंड गो की व्यवस्था रहेगी जिससे लोग अपने वाहनों को गेट के सामने लाकर परिजनों को उतार कर वापस चले जाएंगे। सुन्दरीकरण का काम पूरा होने के बाद रेलवे स्टेशन के सामने का लुक पूरी तरह बदल जाएगा कुल मिलाकर रीवा के रेलवे स्टेशन के सामने के हिस्से को महानगरों में बने रेलवे स्टेशनों की तरह बनाया जा रहा है।
गौरतलब है कि रेलवे ने अमृत भारत योजना के अंतर्गत रीवा स्टेशन के विकास के लिए करोड़ों रुपए का बजट स्वीकृत किया है। रेलवे स्टेशन के सामने जो मौजूदा वाहन पार्किंग है। उसे यहां से शिफ्ट किया जाएगा जिस स्थान पर पार्किंग संचालित है वहां से प्रवेश द्वार तक पहुंचाने का रास्ता बनेगा वाहन पार्किंग को अधिकारी विश्राम गृह के बगल में शिफ्ट किया जाएगा।
यहां कंक्रीट का बेस बनाया जा रहा है सूत्रों की माने तो बेस बनाने का कार्य एक माह में पूरा हो जाएगा बताया गया है कि मौजूदा वाहन पार्किंग से यह नई पार्किंग का क्षेत्र बड़ा है जिससे यहां वाहनों को खड़ा करने में जगह की कमी नहीं होगी मौजूदा पार्किंग में दो पहिया वाहनों को बेतरतीब ढंग से खड़ा कराया जाता है जिससे वाहनों को निकालने में दिक्कत आती है।
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |