Search
Close this search box.

Rewa Wheather : बारिश से फसले हुई चौपट,किसानो ने की मुआवजे की मांग

Rewa Wheather : बारिश से फसले हुई चौपट,किसानो ने की मुआवजे की मांग

Rewa Wheather : बारिश से फसले हुई चौपट,किसानो ने की मुआवजे की मांग

Rewa Wheather : रीवा जिले सहित संभाग भर के किसानों की फसलों को इससे नुकसान हुआ है। सप्ताह भर से जिले में बेमौसम बरसात हो रही है।

संयुक्त किसान मोर्चे के संयोजक शिव सिंह ने कहा कि बीते सप्ताह तूफानी बारिश से किसानों की गेहूं,मसूर,चना सरसों की फसलें बर्बाद हो गई थी।

सब्जी उत्पादक किसानों की सब्जी की पैदावार भी बड़ी मात्रा में प्रभावित हुई थी। पिछले दो दिनों से हो रही बारिश की वजह से लहलहाती फसलों ने जमीन ले ली है ।

कल भी शहरी इलाके सहित कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में ओले गिरे हैं। जिससे किसानों की फसलें पूरी तरह से तबाह हो चुकी हैं। किसान लगातार आफत की मार झेल रहा है उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और सरकार के जिम्मेदार लोगों के राजस्व अमले को जारी आदेश जुमले साबित हो रहे हैं।

सरकार लोकसभा चुनाव की तैयारी में व्यस्त है दूसरी तरफ किसान बारिश की आफत से परेशान हैं। सयुक्त किसान मोर्चे ने तत्काल बारिश में प्रभावित हुई फसलों का सर्वे कराकर किसानों को समुचित सहायता राशि दिलाए जाने की मांग की है।

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें