Satna News : आखिर क्यों बैंक के ब्रांच मैनेजर ने किया सुसाइड ?
Satna News : इंदौर में एक निजी बैंक के ब्रांच मैनेजर ने सुसाइड कर लिया। वे एक सप्ताह पहले सोहागपुर (नर्मदापुरम) से यहां इलाज के लिए आए थे। शनिवार को परिवार के लोगों को जिद कर खजराना गणेश मंदिर के दर्शन करने भेजा और कमरे में ही फांसी लगा ली। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम किया है।
हीरानगर पुलिस के मुताबिक अर्पित (30) पुत्र श्रीपथ मिश्रा किराये के कमरे में रहते थे। पिता श्रीपथ ने जानकारी देते हुए बताया कि अर्पित को एक सप्ताह पहले सर्जरी के लिए इंदौर लेकर आए। मेदांता अस्पताल में इलाज भी हुआ।
अर्पित ठीक हो रहे थे। डॉक्टर ने उन्हें सात दिन बाद चेक अप के लिए कहा था। अस्पताल से आने के बाद अर्पित ने शनिवार को माता-पिता, पत्नी और सास को जिद करके खजराना गणेश मंदिर भेज दिया। परिवार के लोग दर्शन करने गए तब अर्पित ने फांसी लगा ली।
अर्पित मूल रूप से सतना के रहने वाले थे। बीमारी होने के चलते उन्होंने रीवा में 15 दिन पहले इलाज कराया। इसके बाद उन्हें इंफेक्शन हो गया। इसी का इलाज कराने इंदौर आए थे। तीन साल पहले उनकी शादी हुई थी। छोटा भाई प्रयागराज में आईटी इंजीनियर है।
पिता ने बताया कि अर्पित का ससुराल इंदौर में है। उनके सुझाव के बाद ही हम अर्पित को इंदौर लाए थे। यहां दिखाने के बाद डॉक्टरों ने दोबारा सर्जरी की थी। तीन दिन के बाद डॉक्टरों ने अस्पताल से छुट्टी कर दी थी। कहा कि घाव भरने में एक से डेढ़ महीने का समय लगेगा। तब तक उसका नियमित चैकअप होगा। इसलिए अर्पित इंदौर में ही किराए का कमरा लेकर रहने लगा। अर्पित ने जिद करके शुक्रवार को माता-पिता को भगवान का दर्शन करने भेजा।
शनिवार शाम को सतना जाने के लिए सभी का टिकट भी बुक करा दिया। दोपहर में खजराना गणेश के दर्शन करने को लेकर जिद करने लगा। पत्नी और सास दर्शन करने के लिए राजी नहीं थी। लेकिन अर्पित ने जबरदस्ती कर उन्हें भेज दिया। फिर सुसाइड कर लिया।
इसे भी पढ़ें : https://khabarconnection.com/1000/
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |