Satna News: सतना में दहेज प्रताड़ना में पति को उम्रकैद, सास को 10 साल की सजा
Satna News: सतना के उचेहरा कोर्ट ने दहेज उत्पीड़न के मामले में पति धीरज सिंह को आजीवन कारावास और सास शकुंतला सिंह को 10 साल की सजा सुनाई। शादी के बाद दहेज की मांग और प्रताड़ना से तंग आकर ज्योति सिंह ने 2021 में फांसी लगाकर आत्महत्या की थी।
शादी के छह माह बाद शुरू हुआ अत्याचार
सतना जिले के उचेहरा में दहेज प्रताड़ना से जुड़े एक मामले में द्वितीय अपर सत्र न्यायालय ने सख्त फैसला सुनाया है। न्यायाधीश सदाशिव दॉगौड़े की अदालत ने आरोपी पति धीरज सिंह को आजीवन कारावास और उसकी मां शकुंतला सिंह को 10 वर्ष के कठोर कारावास तथा 7-7 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई। अभियोजन पक्ष की ओर से अपर लोक अभियोजक राजेश मिश्रा ने पैरवी की।
ज्योति को भूखा रखा, फिर दे दी जान
अभियोजन के अनुसार, मृतका ज्योति सिंह की शादी 8 मई 2017 को धीरज सिंह से हुई थी। शादी के कुछ महीनों बाद ही पति और सास ने एक लाख रुपए दहेज की मांग शुरू कर दी। लगातार प्रताड़ना, मारपीट और भूखा रखने की यातनाओं से तंग आकर ज्योति ने 1 मार्च 2021 को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से कुछ घंटे पहले उसने मां को फोन कर बताया था कि चार दिन से उसे खाना नहीं दिया जा रहा है।
कोर्ट में सन्नाटा, मां-बेटे के चेहरे पर मायूसी
उचेहरा थाना पुलिस की जांच में आरोपी पति-पत्नी पर लगे आरोप सिद्ध हुए। कोर्ट ने इसे गंभीर अपराध मानते हुए रहम की अपील खारिज कर दी। सजा सुनाए जाने के बाद अदालत में सन्नाटा छा गया और मां-बेटे के चेहरे पर गहरी मायूसी साफ झलकती रही।
इसे भी पढ़े: Rewa News: रीवा से बड़ी खबर: मुंबई की लापता किशोरी बरामद
 
				Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |
 
								 
															









