Satna News: सतना में चोरी के 102 फोन मिले, 26 शहरों में छापेमारी
Satna News: सतना पुलिस साइबर सेल ने 4 महीने में 102 चोरी हुए मोबाइल फोन बरामद किए, जिनकी कुल कीमत 16.35 लाख रुपए है। 26 शहरों में दबिश के बाद फोन मालिकों को लौटाए गए। टीम की सफलता की सराहना की गई और CEIR पोर्टल पर शिकायत दर्ज करने की सलाह दी गई।
4 महीने में 26 शहरों से फोन बरामद
सतना पुलिस की साइबर सेल टीम ने 4 महीने के भीतर चोरी हुए 102 मोबाइल फोन बरामद किए। इनकी कुल कीमत 16.35 लाख रुपए है। टीम ने सतना, रीवा, पन्ना, मैहर, चित्रकूट, भिंड, दतिया, झांसी, ग्वालियर, उज्जैन, अजमेर, कोटा, सोलन, नैनीताल, जालंधर, अमृतसर, रांची, गया, दुर्गापुर, जयपुर, इंदौर, भोपाल, लखनऊ और नागपुर सहित 26 शहरों में दबिश देकर फोन हासिल किए।
मालिकों को लौटाए गए फोन
रविवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मोबाइल मालिकों को उनके फोन लौटाए गए। लंबे समय से खोए हुए फोन मिलने पर मालिक खुश हुए। पुलिस अधीक्षक ने साइबर सेल टीम की सराहना की और उन्हें पुरस्कार देने की घोषणा की।
CEIR पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराएं
साइबर सेल प्रभारी अजीत सिंह ने लोगों से कहा कि चोरी या गुम हुए मोबाइल की शिकायत CEIR पोर्टल पर ऑनलाइन दर्ज कराएं। इससे फोन ब्लॉक किया जा सकेगा और सिम बदलने पर पुलिस को तुरंत सूचना मिलेगी। नजदीकी थाने में रिपोर्ट दर्ज कर IMEI नंबर ब्लॉक करना जरूरी है।
यह भी पढ़े: MP News: MP में 5 दिसंबर तक चलेगा विधानसभा सत्र, चर्चा रहेगी अहम मुद्दों पर
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










