Satna News: सतना में 108 एम्बुलेंस विवाद, CMHO ने मांगा जवाब
Satna News: सतना में 108 एम्बुलेंस में मरीज के परिजन से गंदगी साफ कराने का वीडियो वायरल हुआ। CMHO ने एजेंसी से जवाब मांगा। पायलट की ड्यूटी होल्ड की गई है। हादसे में घायल मरीज को इलाज के लिए सतना लाया जा रहा था।
जानिए पूरा मामला
सतना में 108 एम्बुलेंस में मरीज के परिजन से गंदगी साफ कराने का मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज शुक्ला ने एम्बुलेंस संचालन करने वाली एजेंसी ‘जय अम्बे इमरजेंसी सर्विसेस (जयेस)’ के जिला को-ऑर्डिनेटर से पूरे मामले पर जवाब तलब किया है।
सड़क हादसे के बाद हुआ मामला
यह मामला मैहर जिले के रामनगर क्षेत्र के बाबूपुर गांव के पास हुए सड़क हादसे से जुड़ा है। हादसे में घायल कमलेश रावत को 108 एम्बुलेंस से पहले रामनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल सतना रेफर कर दिया।सतना लाते समय मरीज को उल्टियां होने लगीं, जिससे एम्बुलेंस गंदी हो गई।
वीडियो वायरल होते ही पायलट की ड्यूटी होल्ड
एम्बुलेंस में फैली गंदगी को मरीज की पत्नी मंजू रावत द्वारा पानी से धोते हुए वीडियो बनाया गया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। खबर सामने आने के बाद एजेंसी ने एम्बुलेंस पायलट मनोज पटेल की ड्यूटी होल्ड कर दी। पायलट ने सफाई में कहा कि वह मरीज को वार्ड में भर्ती कराने गया था और उसे नहीं पता कि गाड़ी धोने को किसने कहा। वहीं मेडिकल टेक्नीशियन ओपीडी में पर्ची बनवा रही थीं।
यह भी पढ़े: Rewa News: डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने इंडिगो को लिखा पत्र, रीवा-इंदौर फ्लाइट किराया सुलभ बनाने की मांग
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |









