Satna News: सतना जिला अस्पताल में HIV मामला, जांच को 6 सदस्यीय समिति गठित

Satna News: सतना जिला अस्पताल में HIV मामला, जांच को 6 सदस्यीय समिति गठित

Satna News: सतना जिला अस्पताल में HIV मामला, जांच को 6 सदस्यीय समिति गठित

Satna News: सतना जिला अस्पताल में ब्लड ट्रांसफ्यूजन के बाद बच्चों में HIV संक्रमण सामने आया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए राज्य स्तरीय जांच दल गठित किया गया है। स्वास्थ्य विभाग जांच में जुटा है, वहीं कांग्रेस ने निष्पक्ष जांच की मांग उठाई है।

केंद्रीय टीम पहुंची मौके पर

सतना जिला अस्पताल में HIV संक्रमित ब्लड चढ़ने की आशंका के बाद स्वास्थ्य विभाग आयुक्त तरुण राठी ने 6 सदस्यीय जांच समिति गठित कर राज्य स्तरीय दल भेजा। इसके बाद केंद्रीय टीम अस्पताल पहुंची और ब्लड बैंक प्रभारी व नोडल अधिकारी से बंद कमरे में पूछताछ की गई। मीडिया को जांच से दूर रखा गया।

कांग्रेस का आरोप और दोषियों पर सवाल

महिला कांग्रेस की टीम पूर्व विधायक कल्पना वर्मा के नेतृत्व में ब्लड बैंक पहुंची और जांच दल से सवाल किया कि इस पूरे मामले में दोषी कौन है। कांग्रेस का आरोप है कि जांच निष्पक्ष नहीं हो रही, जिससे पीड़ित बच्चों को न्याय मिलने में संदेह है।

स्वास्थ्य विभाग का पक्ष और मेडिकल स्थिति

सीएमएचओ डॉ. मनोज शुक्ला के अनुसार संक्रमित बच्चे थैलेसीमिया से पीड़ित हैं और लंबे समय से कई बार ब्लड ट्रांसफ्यूजन ले चुके हैं। ये हाई रिस्क ग्रुप में आते हैं। एक 3 वर्षीय बच्ची के माता-पिता HIV पॉजिटिव हैं। सभी डोनर्स की दोबारा जांच की जा रही है, जिनमें अब तक रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जांच जारी है।

 यह भी पढ़े: Rewa News: रीवा में भूमि सीमांकन में घूसखोरी, लोकायुक्त ने की बड़ी कार्रवाई

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें