Satna News : सतना में बाइक-ट्रैक्टर भिड़ंत: एक युवक की मौत

Satna News : सतना में बाइक-ट्रैक्टर भिड़ंत: एक युवक की मौत

Satna News : सतना में बाइक-ट्रैक्टर भिड़ंत: एक युवक की मौत

Satna News : मध्य प्रदेश के सतना जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने एक युवक की जान ले ली और एक अन्य को गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना मंगलवार रात करीब 10 बजे उचेहरा थाना क्षेत्र के बड़खुरा मोड़ के पास हुई। घटना के बाद आसपास के लोगों ने तुरंत घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की, जिससे एक युवक की जान बचाई जा सकी। फिलहाल दिलीप बुनकर का इलाज जिला अस्पताल में जारी है।

जानिए पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, बाइक और ट्रैक्टर-ट्रॉली की आमने-सामने टक्कर में बाइक सवार अनुभव पांडेय की मौत हो गई, जबकि दिलीप बुनकर नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। दोनों घायल युवकों को तुरंत सिविल अस्पताल अमरपाटन पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सतना जिला अस्पताल रेफर किया गया। दुर्भाग्यवश, रास्ते में अनुभव पांडेय ने दम तोड़ दिया।

थाना प्रभारी के पी त्रिपाठी ने बताया कि मृतक और घायल दोनों रामपुर बघेलान के खिरिया गांव के रहने वाले थे और हादसे के वक्त अपने गांव लौट रहे थे, उसी वक्त सामने से आ रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली से उनकी बाइक की टक्कर हो गई जिससे एक मौके पर मौत हो गई |

 

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें