Satna News: सतना में बच्चों से काम कराने पर प्रशासन की सख्त कार्रवाई
Satna News: सतना के नागौद में प्राथमिक स्कूल में मिड-डे मील में अनियमितताएं उजागर हुईं। बच्चों को मेन्यू के अनुसार भोजन नहीं दिया जा रहा और उनसे झूठे बर्तन भी धुलवाए जा रहे हैं। एक महीने से सब्जी नहीं बनी। मामला सामने आने पर जिला पंचायत सीईओ ने जांच के निर्देश दिए।
स्कूल में बच्चों से झूठे बर्तन धुलवाए
सतना जिले के नागौद विकासखंड की प्राथमिक शाला नई बस्ती उमरी में बच्चों से भोजन के बाद झूठे बर्तन धुलवाने का मामला सामने आया है। गुरुवार को हुई घटना का वीडियो अब वायरल हो रहा है। यह कृत्य सरकारी नियमों के पूरी तरह खिलाफ है, जिसमें बच्चों से किसी भी तरह का श्रम करवाना प्रतिबंधित है।
मिड-डे मील में गंभीर अनियमितताएं
स्कूल में मिड-डे मील योजना में भी भारी लापरवाही पाई गई है। बच्चों ने बताया कि उन्हें मेन्यू के अनुसार भोजन नहीं दिया जा रहा। कई दिनों से उन्हें केवल दाल और चावल परोसा जा रहा है, जबकि सब्जी उन्हें लगभग एक माह पहले मिली थी। रसोइया ने भी पुष्टि की कि उसने एक महीने पहले ही सब्जी बनाई थी। सरकार द्वारा दाल, चावल, रोटी, सब्जी और फल का आहार चार्ट निर्धारित है, जिसका पालन नहीं हो रहा।
प्रशासन ने जांच के दिए निर्देश
जब इस मामले में प्रभारी प्रधानाचार्य से पूछा गया तो वे कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे सके। वीडियो सामने आने के बाद जिला पंचायत सीईओ शैलेंद्र सिंह ने पूरे प्रकरण की जांच कराने के निर्देश दिए हैं। प्रशासन अब स्कूल में मिड-डे मील और बच्चों से कराए जा रहे श्रम की सच्चाई की जांच करेगा।
यह भी पढ़े: MP News: सीएम डॉ. मोहन का आज हैदराबाद दौरा, उद्योगपतियों के साथ होगी चर्चा
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










