Satna News :सतना में भाजपा मंडल अध्यक्ष ने मां और बेटी पर किया हमला

Satna News: सतना में भाजपा मंडल अध्यक्ष ने मां और बेटी पर किया हमला

Satna News: सतना में भाजपा मंडल अध्यक्ष ने मां और बेटी पर किया हमला

Satna News: सतना के नागौद में भाजपा मंडल अध्यक्ष पुलकित टंडन पर एक युवती और उसकी मां से मारपीट करने का आरोप लगा। वीडियो में मारपीट और धक्का-मुक्की दिख रही है। पीड़ितों पर एफआईआर न दर्ज कराने का दबाव बनाने का आरोप है। पुलिस ने कहा, शिकायत मिलने पर कार्रवाई होगी।

जानिए पूरा मामला

सतना जिले के नागौद थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक सनसनीखेज घटना सामने आई। भाजपा मंडल अध्यक्ष पुलकित टंडन पर एक युवती और उसकी मां से मारपीट करने का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि टंडन अपनी दुकान के गोदाम में थे, तभी मां-बेटी किसी काम से पहुंचीं। तीनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद शुरू हुआ और इसके बाद टंडन ने गाली-गलौज करते हुए दोनों के साथ मारपीट की। पीड़ितों को गंभीर चोटें आईं और उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा।

सीसीटीवी में हुई पुष्टि

वहीं, बुधवार सुबह इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया, जिसमें मारपीट और धक्का-मुक्की स्पष्ट दिखाई दे रही है। वीडियो में यह भी पता चलता है कि दोनों पीड़ितों पर एफआईआर न दर्ज कराने का दबाव बनाया जा रहा था। ग्रामीणों और आसपास के लोगों में इस घटना को लेकर रोष व्याप्त है।

पुलिस का बयान और आगे की कार्रवाई शुरू

नागौद टीआई अशोक पांडेय ने बताया कि वीडियो पुलिस के संज्ञान में आ चुका है। फिलहाल किसी भी पक्ष ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है। उन्होंने कहा कि शिकायत मिलने पर मामले की पूरी जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।स्थानीय लोग इस मामले को लेकर चिंतित हैं और न्याय की उम्मीद कर रहे हैं।

यह भी पढ़े:  MP News: छिंदवाड़ा में ट्रेन के 3 डिब्बे अलग,  बड़ा हादसा टला

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें