Satna News: सतना में अलाव बना खतरा, आग की चपेट में आई 8 साल की बच्ची
Satna News: सतना जिले के धारकुंडी थाना क्षेत्र के सरभंगा गांव में अलाव तापते समय 8 वर्षीय बच्ची अमीरति की फ्रॉक में आग लग गई। हादसे में उसका पेट और पैर झुलस गए। परिजनों ने उसे जिला अस्पताल सतना में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों के अनुसार उसकी हालत स्थिर है।
घर के पास आग तापते वक्त हुआ हादसा
सतना जिले के धारकुंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत सरभंगा गांव में गुरुवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। गांव निवासी 8 वर्षीय अमीरति अपने घर के पास परिजनों के साथ ठंड से बचने के लिए जलाए गए अलाव के पास बैठी थी। इसी दौरान खेलते समय उसकी फ्रॉक में अचानक आग लग गई, जिससे वह आग की चपेट में आ गई।

पेट और पैर बुरी तरह झुलसे
अचानक कपड़ों में आग लगते ही बच्ची चीखने लगी। परिजनों ने तुरंत आग बुझाने का प्रयास किया और किसी तरह लपटों पर काबू पाया। हालांकि तब तक बच्ची के पेट और पैरों का हिस्सा बुरी तरह झुलस चुका था। घटना के बाद पूरे परिवार में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
जिला अस्पताल में चल रहा इलाज
परिजन घायल बच्ची को तत्काल जिला अस्पताल सतना लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे भर्ती कर उपचार शुरू किया। चिकित्सकों के अनुसार बच्ची की हालत फिलहाल स्थिर है और वह खतरे से बाहर बताई जा रही है। प्रशासन और डॉक्टरों ने ठंड के मौसम में अलाव जलाते समय विशेष सावधानी बरतने की अपील की है।
यह भी पढ़े: MP News: जबलपुर पाटन में बिजली विभाग के जेई से मारपीट, बकाया वसूली के दौरान हुआ बवाल
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










