Satna News: मुख्यमंत्री मोहन यादव आज सतना में, विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण-भूमिपूजन

Satna News: मुख्यमंत्री मोहन यादव आज सतना में, विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण-भूमिपूजन

Satna News: मुख्यमंत्री मोहन यादव आज सतना में, विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण-भूमिपूजन

Satna News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज सतना जिले में एक दिवसीय प्रवास पर हैं, उनके साथ नगरीय विकास एवं आवास मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी मौजूद रहे, मुख्यमंत्री दोपहर 12 बजे चार्टर्ड विमान से सतना पहुंचे, प्रशासन उनके दौरे को लेकर काफी अलर्ट था.

Big Gift: सतना को सीएम डॉ. मोहन यादव ने दी बड़ी सौगात, 93 करोड़ रुपये के विकास  कार्यों से चमक उठेगा जिला | CM Dr Mohan Yadav big gift to Satna development

विकास कार्यों की सौगात

सीएम मोहन ने सतना शहर को कुल 652 करोड़ 54 लाख रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात दी, इन परियोजनाओं में शहर के बुनियादी ढांचे और खेल सुविधाओं से जुड़े बड़े कार्य शामिल हैं, सीएम मोहन ने 31 करोड़ 15 लाख रुपये की लागत से बने नवनिर्मित अंतरराज्यीय बस टर्मिनल (आईएसबीटी) का भी लोकार्पण किया, इसके साथ हीं 8 करोड़ 39 लाख रुपये की लागत से निर्मित धवारी क्रिकेट स्टेडियम का भी उद्घाटन किया गया.

6 विकास कार्यों का लोकार्पण

आईएसबीटी परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान, मुख्यमंत्री 1 करोड़ 68 लाख 33 हजार रुपये के छह विकास कार्यों का लोकार्पण किया, वहीं 484 करोड़ 21 लाख रुपये की लागत से जुड़े छह अन्य विकास कार्यों का भूमिपूजन भी किया, इस अवसर पर विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को लाभ का वितरण भी किया गया, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शासकीय मेडिकल कॉलेज सतना में 383 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 650 बिस्तर के नवीन चिकित्सालय भवन का भूमिपूजन किया, इस परियोजना से विंध्य क्षेत्र की स्वास्थ्य सुविधाओं को बड़ा विस्तार मिलेगा.

विंध्य व्यापार मेले में हुए शामिल

सीएम मोहन ने विंध्य व्यापार मेला कार्यक्रम में भी भाग लेंगे और मेले में लगाए गए विभिन्न स्टालों का निरीक्षण करेंगे, यह मेला स्थानीय व्यापार और उद्योग को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शाम 4:50 बजे सतना एयरपोर्ट से चार्टर्ड विमान द्वारा भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे.

यह भी पढ़ें : MP News: एमपी में बिजली उपभोक्ताओं पर नया बोझ, अप्रैल 2026 से लागू होगी 10.2 प्रतिशत टैरिफ बढ़ोतरी

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें