Satna News: सतना में करंट से गौवंश की मौत, बिरला फैक्ट्री पर लापरवाही के आरोप

Satna News: सतना में करंट से गौवंश की मौत, बिरला फैक्ट्री पर लापरवाही के आरोप

Satna News: सतना में करंट से गौवंश की मौत, बिरला फैक्ट्री पर लापरवाही के आरोप

Satna News: सतना के बदखर इलाके में बिरला फैक्ट्री की बाउंड्री में दौड़ रहे करंट से एक गौवंश की मौत हो गई। घटना के बाद गौसेवकों ने धरना दिया। जांच में कंटीली तार में करंट पाया गया, जिस पर प्रशासन ने तार हटाने के निर्देश दिए।

करंट की चपेट में आया गौवंश

सतना शहर के वार्ड नंबर 12 स्थित बदखर इलाके में मंगलवार देर रात बड़ा हादसा सामने आया। बिरला फैक्ट्री की बाउंड्री में लगी कंटीली तार में दौड़ रहे करंट की चपेट में आने से एक गौवंश की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की खबर फैलते ही स्थानीय लोग और गौसेवक मौके पर पहुंच गए, जिससे क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया।

फैक्ट्री प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप

गौसेवकों का आरोप है कि हादसे के काफी देर बाद तक भी बाउंड्री में करंट चालू रहा, जिससे अन्य पशुओं और आम लोगों की जान को खतरा बना रहा। सूचना पर पहुंचे बिरला फैक्ट्री के अधिकारियों ने इसे मध्य प्रदेश विद्युत मंडल का मामला बताकर जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया और मौके से चले गए। इस रवैये से नाराज गौसेवकों ने नारेबाजी करते हुए पूरी रात धरना दिया।

एसडीएम ने दिए निर्देश

बुधवार सुबह करीब 11 बजे बिजली विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। जांच के दौरान कंटीली तार में करंट पाया गया, जिसके बाद बिजली आपूर्ति बंद कर समस्या को ठीक किया गया। मौके पर पहुंचे एसडीएम सिटी राहुल सिलाडिया ने बिरला सीमेंट प्रबंधन से बात कर बाउंड्री में फैली कंटीली तार हटाने के निर्देश दिए। गौसेवकों ने चेतावनी दी है कि यदि भविष्य में ऐसी लापरवाही दोहराई गई तो वे फैक्ट्री गेट पर उग्र आंदोलन करेंगे।

यह भी पढ़े: MP News: इंदौर–रीवा बस में चलते वक्त लगी भीषण आग, 50 यात्रियों की जान बची

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें