Satna News: सतना में करोड़ों की पेयजल लाइन ट्रायल में फटी, लाखों लीटर पानी बर्बाद
Satna News: सतना में एक साल पहले बिछाई गई 2.48 करोड़ की नई पेयजल फीडर लाइन ट्रायल के दौरान फट गई। तेज दबाव से करीब डेढ़ लाख लीटर पानी बर्बाद हो गया। आसपास के इलाकों में जलभराव से जनजीवन प्रभावित हुआ।
ट्रायल के दौरान फटी नई फीडर लाइन
सतना शहर में पेयजल व्यवस्था को मजबूत करने के लिए बिछाई गई 2.48 करोड़ रुपये की नई फीडर लाइन रविवार को ट्रायल के दौरान फट गई। यह लाइन कंपनी बाग से नजीराबाद तक वार्ड-38 की टंकी को भरने के लिए बिछाई गई थी। 2.75 एमएम डायमीटर की इस पाइपलाइन में जैसे ही पानी का दबाव बढ़ा, शाम के समय यह क्षतिग्रस्त हो गई। अनुमान है कि करीब एक घंटे में लगभग डेढ़ लाख लीटर पीने का पानी बहकर बर्बाद हो गया।
![]()
दुकानों और सड़कों में भर गया पानी
लाइन फटते ही सिटी कोतवाली चौक के आसपास की दुकानों और मकानों में पानी घुस गया। इसके अलावा सिटी कोतवाली से गोशाला चौक तक करीब 200 मीटर क्षेत्र में जलभराव हो गया, जिससे आवागमन बाधित हुआ। पानी का दबाव इतना ज्यादा था कि तेज धार 30 से 35 फीट ऊंचाई तक पहुंच गई और दो-तीन मंजिला इमारतों तक पानी उछल गया।
देरी और घटिया काम पर उठे सवाल
नजीराबाद में जलावर्धन योजना के तहत 13.64 लाख लीटर क्षमता की टंकी पांच साल पहले बन चुकी थी, लेकिन फीडर लाइन नहीं होने से इसका उपयोग नहीं हो पा रहा था। तीन साल पहले कंपनी बाग से नजीराबाद तक दो किलोमीटर लंबी फीडर लाइन का ठेका दिया गया, जिसे पेटी ठेकेदार ने डेढ़ साल की देरी से पूरा किया। बीते एक साल में जब भी ट्रायल हुआ, लाइन कहीं न कहीं फट जाती है, जिससे निर्माण गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
यह भी पढ़े: Satna News: सतना में जमीन विवाद, मदद मांगने वाले किसान को पुलिस ने पीटा
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










