Satna News: सतना में बुजुर्ग महिला पर हुआ हमला, तीन आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार
Satna News: सतना के माधवगढ़ में बुजुर्ग महिला पर हमला कर लूट करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने महिला को बंधक बनाकर घायल किया था। पुलिस ने लूटे गए सोने-चांदी के आभूषण भी बरामद किए हैं।
घर में घुसकर की लूट और हमला
कोलगवां थाना क्षेत्र के माधवगढ़ में गुरुवार देर रात बदमाशों ने 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला देवमनी सोनी के घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया। महिला घर में अकेली थीं। आरोपियों ने उन्हें बंधक बनाया और धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया, फिर सोने-चांदी के आभूषण लूटकर फरार हो गए।
पड़ोस में रहने वाला युवक निकला मास्टरमाइंड
सीएसपी डीपी सिंह चौहान ने बताया कि इस वारदात का मास्टरमाइंड पीड़िता के घर के सामने रहने वाला 18 वर्षीय उदय द्विवेदी है। उसे घर की पूरी जानकारी थी और यह भी पता था कि महिला अकेली रहती हैं। उसी ने साथियों के साथ मिलकर लूट की साजिश रची।
24 घंटे में हुआ खुलासा
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आई। टीआई सुदीप सोनी के नेतृत्व में गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की निशानदेही पर लूटे गए सोने-चांदी के जेवर भी बरामद कर लिए गए। पुलिस ने माधवगढ़ निवासी 21 वर्षीय इंद्रजीत उर्फ छोटू , 18 वर्षीय उदय द्विवेदी और19 वर्षीय प्रांशु उर्फ अल्लू को गिरफ्तार किया है। घायल बुजुर्ग महिला का अस्पताल में इलाज जारी है।
यह भी पढ़े: Rewa News: रीवा जिला पंचायत में करोड़ों का भ्रष्टाचार, कार्रवाई कागज़ों में सिमटी
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










