Satna News: सतना में ऑटो चालक पर फायरिंग, मोबाइल ने बचाई जान
Satna News: सतना में बाइक सवार चार युवकों ने ऑटो चालक विद्यासागर पर फायरिंग की। गोली उसके मोबाइल पर लगी, जिससे जान बच गई। जांघ पर मामूली चोट आई। आरोपियों ने हवाई फायरिंग कर फरार होने की कोशिश की। पुलिस ने सभी चारों को हिरासत में ले लिया।
ऑटो चालक पर फायरिंग की घटना
सतना में शनिवार शाम करीब 6 बजे रीवा रोड पर बाइक सवार चार युवकों ने ऑटो चालक विद्यासागर उर्फ कल्लू (24) पर गोली चला दी। विद्यासागर अपने साथी मनीष रजक के साथ बस स्टैंड से गांव जा रहा था। महिंद्रा एजेंसी के पास ऑटो से हल्की टक्कर के बाद बाइक सवार युवक भड़क गए और धमकी दी।
![]()
मोबाइल ने बचाई जान
कुछ देर बाद बाइक पर आए चारों युवक गहरा नाला के पास विद्यासागर पर फायरिंग करने लगे। गोली सीधे उसके मोबाइल फोन पर लगी, जिससे वह जांघ पर मामूली चोट के साथ बच गया। आरोपियों ने हवाई फायरिंग की और बाइक पर भाग निकले।
पुलिस ने की कार्रवाई
मनीष ने घायल विद्यासागर को अस्पताल पहुँचाया। डॉक्टरों ने हालत खतरे से बाहर बताई। पुलिस ने पीड़ित के बयान पर कौशिक सिंह और शुभम सिंह सहित चारों आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया। सीएसपी देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि देर रात सभी चारों को हिरासत में ले लिया गया है और उनसे पूछताछ जारी है।
यह भी पढ़े: Rewa News: रीवा में नेहरू नगर घरों में चोरी, लाखों का जेवर और नकदी चोरी
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










