Satna News: सतना में 4 से 15 फरवरी तक भव्य धार्मिक अनुष्ठान, पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की हनुमंत कथा होगी आकर्षण
Satna News: सतना जिले के नागौद ब्लॉक अंतर्गत शिवराजपुर में 4 से 15 फरवरी तक एक विशाल धार्मिक आयोजन का आयोजन किया जा रहा है, मुंबई के उद्योगपति रुद्र प्रताप त्रिपाठी इस महाअनुष्ठान के आयोजक हैं, आयोजन को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं.
हनुमंत कथा और श्रीमद भागवत कथा का आयोजन
कार्यक्रम के तहत 4 से 6 फरवरी तक बागेश्वर पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा हनुमंत कथा का वाचन किया जाएगा, इसके साथ ही श्रीमद भागवत कथा का भी आयोजन किया गया है, जिसमें देशभर से हजारों संत और श्रद्धालु शामिल होंगे.
व्यास पीठ पर विराजमान होंगे पंडित निर्मल कुमार शुक्ला
श्रीमद भागवत कथा की व्यास पीठ पर प्रयागधाम वाशिम (महाराष्ट्र) के प्रसिद्ध कथावाचक पंडित निर्मल कुमार शुक्ला विराजमान होंगे, उनके प्रवचनों को सुनने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है.
चारों शंकराचार्यों के लिए हेलिकॉप्टर सुविधा
आयोजन के संयोजक फणींद्र भूषण गर्ग ने बताया कि, देश की चारों पीठों के शंकराचार्य इस धार्मिक अनुष्ठान में सहभागिता करेंगे, उन्हें लाने और वापस छोड़ने के लिए पूरे 15 दिनों तक हेलिकॉप्टर सुविधा उपलब्ध कराई गई है, इसके लिए एक अस्थायी हेलीपैड का भी निर्माण कराया गया है.
संतों और श्रद्धालुओं के लिए भव्य व्यवस्था
दहलान धाम से लगे करीब 23 एकड़ क्षेत्र में संतों और लगभग एक लाख श्रद्धालुओं के ठहरने, भोजन और पार्किंग की समुचित व्यवस्था की गई है, पंडाल, सुरक्षा, चिकित्सा और स्वच्छता को लेकर विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं.
रुद्र महायज्ञ और विशाल भंडारा
इस धार्मिक आयोजन के अंतर्गत रुद्र महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है, महायज्ञ की पूर्ण आहुति के बाद 16 फरवरी को एक विशाल भंडारे का आयोजन होगा, जिसमें हजारों श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करेंगे.
श्रद्धा, भक्ति और संस्कृति का महाकुंभ
शिवराजपुर में आयोजित होने वाला यह धार्मिक अनुष्ठान न केवल श्रद्धा और भक्ति का केंद्र बनेगा, बल्कि यह आयोजन क्षेत्र को आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक रूप से भी नई पहचान दिलाने वाला साबित होगा.
यह भी पढ़ें : Rewa News: बाईपास ठेकेदार और साथियों पर किसानों पर जानलेवा हमले का आरोप, CCTV और वीडियो वायरल
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










