Satna News : हथकड़ी लगे आरोपियों को खैनी-गुटखा खिलाने पर प्रधान आरक्षक निलंबित
Satna News : सतना के सिविल लाइन थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक तीरथ प्रसाद को पुलिस अधीक्षक हंसराज सिंह ने शनिवार को निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई उस वीडियो के वायरल होने के बाद की गई, जिसमें आरोपियों को हथकड़ी पहने हुए खैनी और गुटखा खिलाते हुए देखा गया।

वायरल वीडियो में क्या दिखाई दिया
वायरल वीडियो जिला अस्पताल चौकी के बाहर का है। वीडियो में प्रधान आरक्षक तीरथ प्रसाद हथकड़ी लगे आरोपियों को अपने हाथों से खैनी रगड़ते और गुटखा खिलाते हुए दिखाई दे रहे हैं। आरोपी पुलिस हिरासत में आराम से खैनी-गुटखा खाते नजर आए।
आरोपी मेडिकल जांच के लिए लाए गए थे
जानकारी के अनुसार, सिविल लाइन थाना पुलिस ने 19 नवंबर को चोरी के एक गिरोह के दो शातिर बदमाशों, विकास विश्वकर्मा और संदीप वंशकार, को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद उन्हें न्यायालय में पेश करने से पहले मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल लाया गया था। इसी दौरान प्रधान आरक्षक का वीडियो बनाया गया।पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने 17 नवंबर को कई घरों में चोरी की थी। उनसे लगभग पाँच चोरी के मामलों का खुलासा हुआ।

विभाग की किरकिरी और कार्रवाई
वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने के बाद पुलिस विभाग की काफी किरकिरी हुई। सीएसपी देवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि वीडियो संज्ञान में लेकर जांच कराई जा रही है और प्रधान आरक्षक से स्पष्टीकरण भी मांगा गया। इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने तत्काल प्रभाव से प्रधान आरक्षक तीरथ प्रसाद को निलंबित कर दिया।
यह भी पढ़े : Satna News : सतना नगर निगम ने अवैध कॉलोनियों पर की सख्त कार्रवाई, कर्मचारियों के साथ हुई झड़प
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










