Satna News: सतना जिला अस्पताल में एचआईवी कांड, ब्लड माफिया बेनकाब
Satna News: सतना जिला अस्पताल में छह बच्चों के एचआईवी पॉजिटिव पाए जाने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। प्रशासन ने ब्लड की अवैध दलाली करने वाले गिरोह पर कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले की जांच के लिए केंद्रीय और राज्य स्तरीय टीमें सक्रिय हैं।
स्टिंग ऑपरेशन में ब्लड दलाली का खुलासा
सतना जिला अस्पताल में छह बच्चों के एचआईवी पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं। सिटी एसडीएम राहुल सिलाडिया को अस्पताल परिसर के आसपास ब्लड की अवैध दलाली की शिकायत मिली थी। इसके बाद उन्होंने अपने वाहन चालक के माध्यम से एक स्टिंग ऑपरेशन कराया। स्टिंग के दौरान 4500 रुपये में ब्लड उपलब्ध कराने की डील तय हुई, जिसके तुरंत बाद प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ लिया। अब तक इस रैकेट से जुड़े तीन दलाल गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
तीन आरोपियों पर एफआईआर
यह मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है, जहां तीनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस और प्रशासन दलालों से पूछताछ कर यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि ब्लड डोनर कहां से लाए जाते थे और इस अवैध नेटवर्क में कौन-कौन शामिल है। प्रशासन ने साफ कहा है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जांच के लिए तीन स्तर की टीमें सक्रिय
मामले की गंभीरता को देखते हुए एक साथ तीन जांच समितियां सक्रिय हैं। केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन की टीम दो दिनों से सतना में डटी है। इसके साथ ही राज्य स्तरीय जांच टीम भी सतना पहुंच चुकी है। जिला स्तर की टीम भी अपनी रिपोर्ट तैयार कर रही है। राज्य टीम ने जिला अस्पताल के आईसीटीसी सेंटर से जांच की शुरुआत की है।
यह भी पढ़े: MP News: गुना में किसान की अचानक तबियत बिगड़ी, पुलिसकर्मी की त्वरित CPR से बची जान
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










