Satna News: सतना में खौफनाक घटना, थैलेसीमिया मरीज बच्चों को चढ़ा एचआईवी ब्लड
Satna News: सतना जिला अस्पताल में थैलेसीमिया पीड़ित चार बच्चों को ब्लड ट्रांसफ्यूजन के दौरान एचआईवी संक्रमित खून चढ़ने का मामला सामने आया। राज्य सरकार ने 6 सदस्यीय जांच समिति गठित की। अब तक 70-100 ट्रांसफ्यूजन और 189 यूनिट खून के डोनरों की जांच की जा रही है।
थैलेसीमिया बच्चों को चढ़ाया गया एचआईवी संक्रमित खून
सतना जिला अस्पताल से सामने आया है कि थैलेसीमिया से पीड़ित चार बच्चों को ब्लड ट्रांसफ्यूजन के दौरान एचआईवी संक्रमित खून चढ़ाया गया। बच्चे पहले आईसीटीसी जांच में नेगेटिव थे, लेकिन बाद की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उनकी उम्र 8 से 11 साल के बीच है और वे लंबे समय से नियमित ब्लड ट्रांसफ्यूजन पर निर्भर हैं। ब्लड ट्रांसफ्यूजन को संक्रमण का मुख्य कारण माना जा रहा है।
राज्य सरकार ने शुरू की जांच
राज्य सरकार ने डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल के निर्देश पर 6 सदस्यीय राज्य स्तरीय जांच समिति गठित की है, जिसे 7 दिन में रिपोर्ट सौंपनी होगी। सतना जिला अस्पताल के ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. देवेंद्र पटेल के अनुसार, बच्चों को अब तक 70 से 100 बार ब्लड ट्रांसफ्यूजन किया जा चुका है, जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ गया।
ब्लड डोनर और अन्य अस्पतालों का विवरण
जांच में सामने आया कि बच्चों को सिर्फ सतना नहीं, बल्कि रीवा के बिरला अस्पताल सहित अन्य जिलों से भी ब्लड सप्लाई की गई। करीब 200 डोनरों और 3 अलग-अलग ब्लड बैंकों के जरिए 189 यूनिट ब्लड चढ़ाया गया। अब सभी संभावित डोनरों की पहचान कर उनकी जांच की जा रही है।
यह भी पढ़े: Rewa News: रीवा में गौवंश हत्या , पुलिस ने उठाया सख्त कदम
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










