Satna News: ब्लड बैंक सुधार की दिशा में अहम कदम, काउंसलिंग और डिजिटलीकरण पर जोर
Satna News: सतना में थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों में एचआईवी संक्रमण के मामलों के सामने आने के बाद जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में सुधार की प्रक्रिया तेज कर दी गई है, सरदार वल्लभ भाई पटेल शासकीय जिला चिकित्सालय में ब्लड बैंक में काफी समय से चली आ रही अनियमितताओं को दूर करने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं.
29 साल बाद ब्लड बैंक को मिला काउंसलर
करीब 29 वर्षों के बाद जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में एक अस्थायी काउंसलर की नियुक्ति की गई है, अब रक्तदान करने वाले डोनरों की काउंसलिंग अनिवार्य रूप से की जाएगी। यह जिम्मेदारी जिला एड्स नियंत्रण समिति के अंतर्गत आईसीटीसी में कार्यरत ममता सिंह को सौंपी गई है.

जागरूकता और सुरक्षा पर फोकस
काउंसलर का मुख्य कार्य रक्तदान से पहले डोनरों को आवश्यक जानकारी देना और किसी भी संभावित जोखिम से बचाव सुनिश्चित करना होगा, इससे रक्त संग्रह प्रक्रिया को अधिक सुरक्षित और जिम्मेदार बनाया जाएगा.
वर्षों से खाली था काउंसलर का पद
जानकारी के अनुसार, जिला अस्पताल में वर्ष 1996 में ब्लड बैंक की शुरुआत हुई थी और उसी समय काउंसलर का पद भी स्वीकृत किया गया था, बावजूद इसके, यह पद लंबे समय तक खाली रहा, वर्ष 2011 में ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट शुरू होने के बाद भी काउंसलर की नियुक्ति नहीं हो सकी थी.
ब्लड बैंक का पूरा रिकॉर्ड होगा डिजिटल
ब्लड बैंक में एक और बड़ा बदलाव करते हुए, अब सभी रिकॉर्ड मैन्युअल रजिस्टर की जगह ऑनलाइन संधारित किए जाएंगे, यह निर्णय ब्लड सेल की डिप्टी डायरेक्टर डॉ. रूबी खान के हालिया निरीक्षण के बाद लिया गया, जिन्होंने रिकॉर्ड को पूरी तरह डिजिटल करने के निर्देश दिए.
पारदर्शिता बढ़ेगी, लापरवाही पर लगेगी रोक
ब्लड बैंक में पहले से एक डाटा एंट्री ऑपरेटर मौजूद है और अब एक अतिरिक्त ऑपरेटर की व्यवस्था भी की गई है, डोनर, ब्लड स्टॉक, इश्यू, टीटीई, कंपोनेंट और डिस्कार्ड से जुड़े सभी रिकॉर्ड अब डिजिटल रूप से दर्ज किए जाएंगे, इससे पारदर्शिता बढ़ेगी और भविष्य में किसी भी तरह की लापरवाही पर प्रभावी रोक लगेगी.
यह भी पढ़ें : CG News: CM साय के नेतृत्व में मजबूत वित्तीय प्रबंधन और प्रशासनिक सुधार, आर्थिक सुशासन की नई पहचान
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |









