Satna News: सतना में गणतंत्र दिवस, राज्यमंत्री ने किया झंडा फहराना
Satna News: सतना में 26 जनवरी को जिला स्तरीय मुख्य समारोह पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित हुआ। राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने झंडा फहराया और परेड का निरीक्षण किया। 73 स्कूलों के बच्चों ने सामूहिक पीटी और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। झांकियों में सरकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गई।
झंडा फहराया और परेड का निरीक्षण
सतना में गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय मुख्य समारोह सिविल लाइन स्थित पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित किया गया। सुबह 9 बजे प्रदेश की नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली। झंडा फहराने के बाद उन्होंने फूलों से सजी जिप्सी में सवार होकर परेड का निरीक्षण किया। समारोह में मुख्यमंत्री का संदेश भी पढ़कर सुनाया गया।

आकर्षक मार्चपास्ट और सामूहिक पीटी
सांस्कृतिक और परेड कार्यक्रम का नेतृत्व आरआई देविका सिंह ने किया। 73 स्कूलों के बच्चों ने पीटी परेड में भाग लिया, जिसमें कुल 13 प्लाटून शामिल थीं। जिला पुलिस की पुरुष और महिला प्लाटून, एसएएफ, होमगार्ड, एनसीसी, स्काउट गाइड, एनएसएस और शौर्य दल ने परेड को और भव्य बनाया। करीब 3650 बच्चों ने सामूहिक पीटी प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोह लिया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम और झांकियां
परेड के बाद बच्चों ने देशभक्ति से जुड़े रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। समारोह के अंत में विभिन्न सरकारी योजनाओं और विकास कार्यों पर आधारित झांकियां निकाली गईं, जिससे जनता को उपलब्धियों की जानकारी मिली। कार्यक्रम में प्रतिभागियों और आयोजकों ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर गर्व और उत्साह का माहौल बनाया।
यह भी पढ़े: Rewa News: रीवा में विधायक के जन्मदिन कार्यक्रम पर धार्मिक विवाद
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










