Satna News : सतना जिला अस्पताल में इलाज के दौरान जुड़वां नवजातों को छोड़कर गायब हुई मां
Satna News : सतना जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराए गए दो जुड़वां नवजातों की मौत के बाद एक चौंकाने वाली और दिल दहला देने वाली सच्चाई सामने आई है। इन मासूमों की मां और मौसी उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने के बाद 12 दिनों तक रहस्यमय तरीके से गायब रहीं, और उनकी सुध लेने कोई नहीं आया।
जानिए पूरा मामला
सतना जिला अस्पताल के नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई में दो जुड़वां नवजातों की दुखद मौत के बाद एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहाँ 9 जुलाई को एसएनसीयू में भर्ती कराए गए इन मासूमों की मां और मौसी उन्हें भर्ती कराने के बाद 12 दिनों तक गायब रहीं। 20 जुलाई को एक नवजात की मौत होने पर, अस्पताल ने परिजनों से संपर्क की कोशिश की, लेकिन दिए गए मोबाइल नंबर गलत या बंद निकले।
जानकारी के अनुसार, बीते 9 जुलाई को रामनगर से गंभीर हालत में दो जुड़वां नवजातों को सतना जिला अस्पताल रेफर किया गया था। बताया जाता है कि जन्म के तुरंत बाद से ही उनकी हालत नाजुक थी। उन्हें एक महिला अस्पताल लेकर आई थी, जो रिश्ते में बच्चों की मौसी बताई गई। नवजातों को भर्ती कराने के तुरंत बाद वह महिला भी चली गई और उसके बाद 12 दिनों तक कोई भी परिजन अस्पताल नहीं लौटा।
परिजनों की तलाश में अस्पताल प्रबंधन की मशक्कत
जब 20 जुलाई को इलाज के दौरान एक नवजात की मौत हो गई, तब अस्पताल प्रबंधन ने परिजनों को सूचना देने की कोशिश की। लेकिन, दुर्भाग्यवश, अस्पताल में दर्ज कराए गए मोबाइल नंबर या तो गलत निकले या फिर बंद पाए गए, जिससे संपर्क नहीं हो सका। इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने सतना अस्पताल चौकी में इस पूरे मामले की सूचना देकर पुलिस कार्रवाई की मांग की।
पुलिस ने खोज निकाली जैविक मां
डॉ. योगेश मिश्रा की सूचना पर पुलिस हरकत में आई और 22 जुलाई को बच्चों की जैविक मां को रामनगर से खोजकर अस्पताल ले आई। दुर्भाग्य से, तब तक दूसरे नवजात की भी मौत हो चुकी थी। दोनों बच्चों के शव मां के आने के बाद मर्चुरी से सौंप दिए गए।
जानकारी के अनुसार, महिला पहले से विवाहित थी और उसके पति की 2022 में मृत्यु हो चुकी थी। उसके अवैध संबंधों से जन्मे इन जुड़वां बच्चों को शायद वह स्वीकारने से कतरा रही थी। अस्पताल में दिए गए मोबाइल नंबर भी गलत या बंद निकले, जिससे यह आशंका और मजबूत हुई। मंगलवार शाम करीब 5 बजे महिला सतना जिला अस्पताल से दोनों शव लेकर चली गई।
यह भी पढ़े : MP News : एमपी में डॉक्टरों की लापरवाही पर सख्ती, स्वास्थ्य विभाग भेजेगा नोटिस

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |