Satna News: सतना में हत्या का खुलासा, नशेड़ी पति को पत्नी ने उतारा मौत के घाट
Satna News: सतना के कोलगवां थाना क्षेत्र में युवक की हत्या का खुलासा हुआ है। पुलिस जांच में सामने आया कि नशाखोरी और घरेलू हिंसा से परेशान पत्नी ने ही पति की हत्या की। पूछताछ में आरोपी महिला ने जुर्म कबूल किया, जिसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
घरेलू विवाद ने लिया हिंसक रूप
मध्यप्रदेश के सतना जिले के कोलगवां थाना क्षेत्र स्थित नई बस्ती आदर्श नगर, वार्ड क्रमांक-13 में हुई युवक की हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। मृतक की पहचान 40 वर्षीय पिंटू उपाध्याय के रूप में हुई है। पुलिस जांच में सामने आया कि उसकी हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसकी पत्नी रश्मि कुशवाहा ने की थी।

नशाखोरी और मारपीट बनी वजह
पुलिस पूछताछ में रश्मि कुशवाहा ने बताया कि उसका पति पिंटू उपाध्याय नशे का आदी था और आए दिन उसके साथ मारपीट करता था। 7 दिसंबर की रात करीब साढ़े नौ बजे पिंटू नशे की हालत में घर पहुंचा और विवाद के बाद उसके साथ मारपीट करने लगा, जिससे महिला मानसिक और शारीरिक रूप से टूट चुकी थी।
![]()
पत्थर और ईंट से की गई हत्या
घरेलू हिंसा से तंग आकर रश्मि ने गुस्से में पिंटू के सिर पर पहले पत्थर की पटिया मारी और फिर ईंट से कई वार कर दिए। गंभीर चोट लगने से पिंटू मौके पर ही अचेत हो गया। घटना के बाद महिला ने शव को चादर से ढंक दिया। कुछ समय बाद बेटा सूरज घर पहुंचा और पिता को अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस को गुमराह करने की कोशिश
शुरुआत में रश्मि ने पुलिस को गुमराह करते हुए मौत को हादसा बताया, लेकिन शरीर पर गंभीर चोटों के निशान मिलने पर पुलिस को संदेह हुआ। सख्त पूछताछ में महिला ने हत्या की बात कबूल कर ली। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
यह भी पढ़े: Rewa News: रीवा में 74 आंगनवाड़ी पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










