Satna News: सतना अस्पताल की लापरवाही, स्ट्रेचर न मिलने से मरीजों पर संकट
Satna News: सतना जिला अस्पताल में स्ट्रेचर-व्हीलचेयर की कमी सामने आई। 18 वर्षीय विवेक केवट को परिजन गोद में उठाकर एम्बुलेंस तक ले गए। गंभीर चोट के मरीजों और गर्भवती महिलाओं को सुविधा न मिलने के मामले पर अस्पताल प्रबंधन ने जांच का आश्वासन दिया।
सतना जिला अस्पताल में स्ट्रेचर की कमी
सतना जिला अस्पताल में मूलभूत सुविधाओं की कमी उजागर हुई। सर्जिकल वार्ड-2 में भर्ती 18 वर्षीय विवेक केवट को स्ट्रेचर-व्हीलचेयर उपलब्ध न होने के कारण उनके परिजनों ने गोद में उठाकर एम्बुलेंस तक ले जाना पड़ा। अस्पताल प्रबंधन का दावा है कि 2021 से अब तक 55 स्ट्रेचर इश्यू किए गए हैं, लेकिन वार्ड में नर्सिंग स्टाफ ने स्ट्रेचर की अनुपलब्धता स्वीकार की।
गंभीर चोट और आयुष्मान कार्ड समस्या
विवेक 15 दिन पहले सड़क हादसे में गंभीर पैर की चोट के कारण भर्ती थे। आधार कार्ड में फिंगर अपडेट न होने से आयुष्मान कार्ड बनाने में समस्या आई। परिजन उन्हें आधार सेंटर ले जा रहे थे, तभी स्ट्रेचर की कमी सामने आई, जिससे उनकी परेशानी और बढ़ गई।
पिछली घटनाएं और प्रशासनिक प्रतिक्रिया
सात दिन पहले भी स्ट्रेचर की कमी के कारण गंभीर मामला सामने आया। 10 दिसंबर को गर्भवती साधना यादव को स्ट्रेचर न मिलने पर प्रसव एम्बुलेंस में हुआ। प्रभारी आरएमओ डॉ. अखिलेश खरे ने कहा कि वार्ड स्टाफ की जिम्मेदारी है कि मरीजों को सुविधाएं दी जाएं। सर्जिकल वार्ड-2 में हुई घटनाओं की जांच की जाएगी।
यह भी पढ़े: Satna News: सतना में खौफनाक घटना, थैलेसीमिया मरीज बच्चों को चढ़ा एचआईवी ब्लड
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










